TAXI ड्राइवरों ने इस मामले की जांच मांगी
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
05:10:13 pm, Wednesday, 27 April 2022
- 171
एक प्रतिनिधि मंडल ने SDM चंबा को ज्ञापन सौंपा
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के लोकल TAXI ड्राइवरों ने अपने हितों को सुरक्षित बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन से गुहार लगाई है। बुधवार को टैक्सी यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडल प्रशासन को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि यहां टैक्सी यूनियन के ही कुछ सदस्य अपने साथियों के मुंह का निवाला छीनने में लगे हैं।
यूनियन की तरफ से बाहरी लोगों को फायदा पहुंचा कर स्थानीय टैक्सी यूनियन वालों के हितों को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में इस बात की जांच करने की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि ऐसा कौने और किसके इशारे पर क्यों कर रहा है। इस संदर्भ में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने SDM चंबा को इस संदर्भ में एक मांग पत्र सौंपा।
SDM नवीन तंवर से मिलने पहुंचे मोण सिंह और उनके साथी टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि शहर में चल रही जय चामुंडा माता टैक्सी यूनियन में बड़ा घालमेल हो सकता है। यूनियन के कुछ लोग इनके हक पर डाका डाल रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि यूनियन में बैठ कुछ लोग 5-5 हजार रुपए लेकर 100 किलोमीटर या इससे ज्यादा दूर से आने वाली टैक्सियों को बेरोक-टोक भाड़ा करने की अनुमति दे रहे हैं, जबकि नियम की बात करें तो यूनियन में 7 किलोमीटर से बाहर का टैक्सी ड्राइवर फायदा नहीं ले सकता।

टैक्सी ड्राइवरों का ज्ञापन लेने के बाद SDM ने इन्हें मामले की पूरी जांच करवाने के बाद यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।