×
10:32 am, Wednesday, 2 April 2025

भारत की जीत का जश्न : डल्हौजी में आधी रात को जमकर आतिशबाजी हुई

T20 World Cup celebration in Dalhousie tourists flock

T20 World Cup celebration in Dalhousie : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत का आधी रात को डल्हौजी में जश्न मनाया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों ने होटलों में लगी बड़ी स्क्रीन पर टी-20 वर्ल्ड का भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले मैच को देखा। 

डल्हौजी, ( अनामिका ) : टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जैसे ही भारत ने जीता को पर्यटन नगरी डल्हौजी(tourist city dalhousie) में जीत का जश्न(victory celebration) शुरू हो गया। आधी रात तक लोग जीत की खुशी को आतिशबाजी करके मनाते रहे। यही नहीं लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए और ढोल की तान पर खूब भंगड़ा किया।

एक समय जब मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ प्रतीत हो रहा था तो उस वक्त होटलों में मैच देखने वाले पर्यटकों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन जैसे ही मैच का रूख बदला तो लोगों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद में असंभव सा दिखने वाला स्कोर शेष बचा तो बस फिर क्या था लोगों ने नाचना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक पूरा डल्हौजी आतिशबाजी(Fireworks) की आवाज से गूंजता रहा।

भारत की जीत की खुशी(joy of victory) एक प्रमुख वजह यह भी थी कि वर्ष 2011 में भारत टी-20 वर्ल्डकप विजेता बना था। इसके बाद यूं तो कई बार भारत सैमेफाइलन व फाइल(Final) तक पहुंचा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाया। इसी वजह से T-20 वर्ल्ड कप की यह जीत प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है। जीत के रूप में मिली खुशी के इन पहलों को प्रत्येक भारतीय अपनी यादों में संजोने के उद्देश्य से अपने घरों से बाहर निकल कर एक-दूजे को बधाई देते दिखाई दिया। 

ये भी पढ़ें : चुराह के युवक को डल्हौजी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वीकएंड के चलते हिमाचल की पर्यटन नगरी(tourist city of himachal) डल्हौजी में देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने यहां आकर न सिर्फ चिलचिलाती गर्मी(scorching hot) से राहत पाई तो साथ भारत की जीत का जमकर जश्न भी मनाया। डल्हौजी घूमने आए सैलानी इन ऐतिहासिक पलों को मिस न करे इस बात को ध्यान में रखते हुए कई होटलों में मैच का लाइव प्रसारण(live broadcast) की विशेष व्यवस्था की हुई थी। जिसके चलते सैलानियों को डल्हौजी में अपनों संग भारतीय क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि व ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाने का मौका मिल गया। 

ये भी पढ़ें : मिंजर के खर्चों को लेकर चंबा कांग्रेस नाखुश।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

भारत की जीत का जश्न : डल्हौजी में आधी रात को जमकर आतिशबाजी हुई

Update Time : 11:54:17 am, Sunday, 30 June 2024

T20 World Cup celebration in Dalhousie : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत का आधी रात को डल्हौजी में जश्न मनाया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों ने होटलों में लगी बड़ी स्क्रीन पर टी-20 वर्ल्ड का भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले मैच को देखा। 

डल्हौजी, ( अनामिका ) : टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जैसे ही भारत ने जीता को पर्यटन नगरी डल्हौजी(tourist city dalhousie) में जीत का जश्न(victory celebration) शुरू हो गया। आधी रात तक लोग जीत की खुशी को आतिशबाजी करके मनाते रहे। यही नहीं लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए और ढोल की तान पर खूब भंगड़ा किया।

एक समय जब मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ प्रतीत हो रहा था तो उस वक्त होटलों में मैच देखने वाले पर्यटकों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन जैसे ही मैच का रूख बदला तो लोगों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद में असंभव सा दिखने वाला स्कोर शेष बचा तो बस फिर क्या था लोगों ने नाचना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक पूरा डल्हौजी आतिशबाजी(Fireworks) की आवाज से गूंजता रहा।

भारत की जीत की खुशी(joy of victory) एक प्रमुख वजह यह भी थी कि वर्ष 2011 में भारत टी-20 वर्ल्डकप विजेता बना था। इसके बाद यूं तो कई बार भारत सैमेफाइलन व फाइल(Final) तक पहुंचा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाया। इसी वजह से T-20 वर्ल्ड कप की यह जीत प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है। जीत के रूप में मिली खुशी के इन पहलों को प्रत्येक भारतीय अपनी यादों में संजोने के उद्देश्य से अपने घरों से बाहर निकल कर एक-दूजे को बधाई देते दिखाई दिया। 

ये भी पढ़ें : चुराह के युवक को डल्हौजी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वीकएंड के चलते हिमाचल की पर्यटन नगरी(tourist city of himachal) डल्हौजी में देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने यहां आकर न सिर्फ चिलचिलाती गर्मी(scorching hot) से राहत पाई तो साथ भारत की जीत का जमकर जश्न भी मनाया। डल्हौजी घूमने आए सैलानी इन ऐतिहासिक पलों को मिस न करे इस बात को ध्यान में रखते हुए कई होटलों में मैच का लाइव प्रसारण(live broadcast) की विशेष व्यवस्था की हुई थी। जिसके चलते सैलानियों को डल्हौजी में अपनों संग भारतीय क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि व ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाने का मौका मिल गया। 

ये भी पढ़ें : मिंजर के खर्चों को लेकर चंबा कांग्रेस नाखुश।