अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मॉडल पर मणिमहेश यात्रा व्यवस्था मांगी

Strong demand of Manimahesh Shrine Board

Strong demand of Manimahesh Shrine Board : अमरनाथ की तर्ज पर मणिमहेश श्राइन बोर्ड बनाने की मांग राज्यसभा में उठाई जाएगी। बीजेपी सांसद हर्ष महाजन भरमौर दौरे पर यह बात कही।

चंबा, ( विनोद ): मणिमहेश यात्रा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के अक्सर दावे किए जाते हैं लेकिन हर बार यात्रा के दौरान इनकी पोल खुल जाती है। यही वजह है कि अब अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तर्ज पर मणिमहेश श्राइन बोर्ड की मांग उड़ने लगी है। व्यापार मंडल भरमौर बीजेपी सांसद हर्ष महाजन का भरमौर दौरे के दौरान मिला और यह मांग उठाई।

Strong demand of Manimahesh Shrine Board raised before MP

हर्ष महाजन राज्य सभा सांसद भरमौर दौरे पर

हर्ष महाजन राज्यसभा सांसद भरमौर दौरे पर गए। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष भरमौर रंजीत शर्मा ने सांसद से मुलाकात कर बताया कि यूं तो कांगजों में बीते करीब 10 वर्षों से मणिमहेश न्यास मौजूद है, लेकिन, यदि आज तक न्यास के लिए अलग से अधिकारी व स्टॉफ की तैनाती नहीं हुई है। जब तक यह व्यवस्था नहीं होती है तब तक मणिमहेश श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता रहेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में Manimahesh Yatra संचालन सही से हो इसके लिए अमरनाथ की तर्ज पर मणिमहेश श्राइन बोर्ड का अधिकारी और स्टाफ की तैनाती होना बेहद जरुरी है। व्यापार मंडल भरमौर के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद को बताया कि मणिमहेश यात्रा उत्तर भारत की सबसे कठिन व लंबी यात्रा है। मई से श्रद्धालु Manimahesh का रूख करने लगते हैं और अब तो दिपावली के बाद तक लोग मणिमहेश जाते रहते हैं।

मणिमहेश यात्रा 2024 में न्यू रिकार्ड बना

उन्होंने कहा कि हर वर्ष लाखों मणिमहेश श्रद्धालु आते है और लगातार इसमें बढ़ौतरी दर्ज हो रही है। मणिमहेश यात्रा 2024 में नया रिकार्ड बना है। इतनी बड़ी संख्या में लोग मणिमहेश पहुंचे कि सभी प्रबंधन छोटे पड़ गए। ऐसे में यह बेहत जरुरी हो गया है कि अमरनाथ श्रद्धालुओं की तर्ज पर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधाएं मिले।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के रूप में जिला चंबा में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ स्थानीय उत्पादों को घर द्वारा पर बाजार उपलब्ध हो जाएगा। यही नहीं शौचालय, उचित सड़क सुविधा व पार्किंग की कमी जैसी मणिमहेश श्रद्धालुओं काे परेशानी पेश नहीं आएगी। समय रहते यात्रा प्रबंधन पुख्ता हो सकेंगे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब श्राइन बोर्ड का गठन हो।

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने व्यापार मंडल भरमौर को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग राज्य सभा में उठाई जाएगी। व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा के अलावा इस प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष तिलक शर्मा, संजय कपूर महासचिव महिंद्र पटियाल, सुमित ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन पटियाल, प्रेस सचिव प्यार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

Related Posts