कोई भी प्रशिक्षु न हो परेशान,मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग का पुख्ता इंतजाम

चंबा, ( विनोद ): पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग कमेटी गठित की गई है ताकि प्रशिक्षु चिकित्सकों को रैगिंग का सामना न करना पड़े। पडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पुख्ता कर ली है। रैगिंग से जुड़े सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) एवं यूजीसी(UGC) मापदंडों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित बनाई गई है।

 

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डा. सुंदर सिंह डोगरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तैयारियों व व्यवस्थाओं की नियमित रूप से इनकी समीक्षा की जा रही है। महाविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग स्क्वायड(anti ragging squad) गठित किए गए हैं। कैम्पस(campus) व हॉस्टलों में सीसीटीवी(cctv) कैमरे तथा विभिन्न स्थानों पर एंटी रैगिंग पोस्टर लगाए गए हैं।

 

प्राचार्य ने कहा कि अगला सत्र(Session) जल्द ही शुरू होने वाला है। एंटी स्क्वायड टीम को औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित भी किया। पुलिस से गश्त बढ़ाने का आग्रह किया गया। प्रशिक्षुओं और कॉलेज के समस्त स्टाफ के अलावा पीजी के मालिकों से भी अंडरटेकिंग ली जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: खाद को लेकर भाजपा का सरकार पर हमला। 

 

रैगिंग को रोकने हेतू सूचना पट्ट पर एंटी रैगिंग कमेटी व स्क्वायड के सभी सदस्यों के दूरभाष नम्बरों को प्रदर्शित कर रखा है। डॉ सुंदर सिंह डोगरा ने यह भी बताया कि 12 से 18 अगस्त तक मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग सप्ताह(anti ragging week) मनाएगा जिसमें विभाग द्वारा एंटी रैगिंग को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:  मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर डीसी ने यह निर्देश दिए।

 

उन्होंने वरिष्ठ प्रशिक्षुओं से आग्रह भी किया कि वे एंटी रैगिंग कमेटी के नियमों की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त निदेशक डॉक्टर पूजा चौहान, एचओडी मेडिसिन डॉक्टर पंकज गुप्ता, सचिव एंटी रैगिंग कमेटी डॉक्टर प्रदीप सिंह व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि सहित एंटी रैगिंग समिति सदस्य भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *