Chamba News : डीसी चंबा के कड़े आदेश, जल्द वन अनुमति मामले निपटाएं

Strict orders DC Chamba regarding forest

Strict orders DC Chamba regarding forest :  जिला चंबा में कई विभागों के विकास कार्य वन अनुमति मामलों की प्रक्रिया में उलझे हुए है। डी.सी.चंबा मुकेश रेपसवाल ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए।

चंबा, ( विनोद ) : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल(Deputy Commissioner Mukesh Repsawal) ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पशुपालन, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाएं तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन कार्यों को पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने को कहा। उन्होंने कहा कि विभागों को ऐसा करने से वन अनुमति मामलों के समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने में सफलता मिलेगी। 

बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय(Pandit Jawaharlal Nehru Government Medical College) के सरोल स्थित परिसर में  पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था से संबंधित शेष कार्यों को जल्द पूरा करने को लेकर उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। गौरतलब है कि मिंजर मेला(Minjar Fair) में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) का चंबा दौरा के दौरान मेडिकल कॉलेज के नये सरोल परिसर में कुछ ओपीडी ब्लॉक के साथ ट्रामा सेंटर(trauma center) का उद्घाटन कार्य प्रस्तावित है। इस वजह से उपायुक्त ने इस पर गंभीरता दिखाने को कहा।  

उन्होंने नर्सिंग कॉलेज(Nursing College) भवन निर्माण को लेकर प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को वन अनुमति मामला जल्द तैयार करने को कहा। प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. एसएस डोगरा ने बैठक में अवगत किया कि सुल्तानपुर मुहाल के तहत भूमि का चयन कर विभागीय औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

बैठक में नगर परिषद चंबा के तहत कचरा प्रबंधन स्थल, गौ सदन मंजीर, अपना विद्यालय योजना, आयुष स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण, मनरेगा कन्वर्जेंस  सहित विभिन्न मदों के तहत प्रगति को लेकर गत बैठक के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों एवं विभागीय प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की गई।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई।

मुकेश रेपसवाल ने चंबा के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला में पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला सभी के महत्वपूर्ण पर्यटन गंतव्यों एवं ऐतिहासिक स्थलों के छाया चित्रों सहित आवश्यक जानकारी युक्त होर्डिंग स्थापित करने के भी निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी(District Tourism Development Officer) को दिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक जानकारियों सहित महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर होर्डिंग में प्रदर्शित किए जाएं।  

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यह अवैध काम धडल्ले से चल रहा।

Related Posts