मृतक व घायलों में चुराह के लोग शामिल तो एक चंबा शहर व एक पंजाब का रहने वाला हुआ घायल
चंबा, ( विनोद ): पांगी से चंबा आ रही hrtc बस पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बस में सवार 7 लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए सीविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चला हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वाटर अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की एक बस नंबर एचपी 42-2092 पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ से सवारियों को लेकर चंबा की तरफ आ रही थी। जैसे ही यह बस साच नामक स्थान पर पहुंची तो ऊपर पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए।
बस में सवार लोग बुरी तरह से घबरा गए और वे बस की पिछली तरफ को भागे।
पत्थर गिरने के कारण में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय योगराज पुत्र रघुवीर निवासी गांव दियोला डाकघर जसौरगढ़ के रूप में की गई है।
घायलों की सूची में मोहन लाल पुत्र जालम निवासी गांव घुलेई उपमंडल चुराह, तुलसीराम उर्फ मनी पुत्र अचला निवासी लडण डाकघर देवीकोठी, नीतू पत्नी टेक चंद निवासी गांव कठवाड़ डाकघर बघेईगढ़, चरण सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव शरयूडा डाकघर थनेईकोठी, नागेश कुमार पुत्र बालकिशन निवासी गांव ओबड़ी शहर चंबा, विशेष पुत्र विजय कुमार निवासी लुधियाना पंजाब व नरैण सिंह पुत्र योगराज निवासी गांव दियोला डाकघर जसौरगढ़ का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: डल्हौजी भाजपा में बस कुछ ठीक नहीं।
घायलों में कुछ की हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रैफर कर दिया गया है तो कुछ तीसा अस्पताल में उपचाराधीन है। प्रशासन की तरफ से घायलों व मृतक के प्रभावित परिवार को 5 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में यहां चरस सहित एक व्यक्ति पकड़ा।