Chamba News : चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन, तेग बहादुर ITI ने संबसे लंबी कूद लगाई

Sports Meet Chamba

Sports Meet Chamba : 17वीं जिला स्तरीय आईटीआई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। 9 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया जिसमें चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन बना।

चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(Industrial Training Center) चंबा में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिला में मौजूद 9 सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, ट्रिपल जंप, लंबी कूद(long jump), बैडमिंटन(badminton), वॉलीबॉल(volleyball) व दौड़ स्पर्धाएं(athletics) आयोजित हुई।

प्रतियोगिता में समापन समारोह में एएसपी शिवानी मैहला(ips shivani mahila) ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तो साथ ही जिला चंबा के युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं।प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन(all over champion) का खिताब आईटीआई चंबा के नाम रहा।

ये भी पढ़ें : सलूणी में वार्षिक खेले आयोजित, ये रहें विजेता।

वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता में भी चंबा आईटीआई विजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आईटीआई बौंखरीमोड़ विजेता रही। ट्रिप्पल जंप में आईटीआई गरनोटा के तुषार कालिया प्रथम तो आईटीआई लचोड़ी के नागेश द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद स्पर्धा में आईटीआई गुरूदेग बहादुर बालू के खिलाड़ी आरिफ ने पहला तो राजकीय आईटीआई चंबा के वरूण कपूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : सलूणी कॉलेज में 18 वर्षों बाद यह आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गौरतलब है कि जिला चंबा की सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ी प्रशिक्षु छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस स्वास्थ्य संस्थान की सेवाएं चरमराई।

Related Posts