जिला चंबा की नगर परिषद चंबा के मोहल्ला सुल्तानपुर में स्वच्छता कार्यक्रम चला। चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल, सीनियर ई.ओ.नप चंबा राखी कौशल सहित करीब 100 लोग शामिल हुए जिसके चलते यह अभियान सफल रहा।
चंबा, (विनोद ): स्वच्छ भारत मिशन(Swachh Bharat Mission) के तहत में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान चला हुआ है। इस अभियान से देश के करोड़ों लोग जुड़ कर swachhata hi seva abhiyan 2025 को अंजाम दे रहे है। जिला चंबा में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
SHS 2025 Campaign Chamba
SHS 2025 Campaign Chamba के तहत शुक्रवार को नगर पालिका चंबा की अगुवाई में प्रशासन ने मोहल्ला सुल्तानपुर में सुबह 2 घंटे अंजाम दिया। मोहल्ले के साथ रावी नदी किनारे स्वच्छता अभियान चला। अभियान की विशेषता यह रही कि चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। नप चंबा के सभी वार्ड पार्षद व कर्मचारियों सहित DRDA अधिकारी शामिल रहे।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बोले
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जनभागीदारी सबसे बड़ा आधार है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थल की सफाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि ‘स्वच्छ चंबा – स्वस्थ चंबा’ का संकल्प साकार हो सके।
रावी नदी किनारे व सुल्तानपुर मोहल्ला में सफाई अभियान के तहत 150 किलो प्लास्टिक कचरा (plastic waste) एकत्रित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद चंबा की उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, पार्षद सीमा कुमारी, उर्मिला जसरोटिया, खालिद मिर्ज़ा, कनिष्ठ अभियंता नितिका ठाकुर सहित अधिकारी और सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए।