shocking Chamba knife attack
shocking Chamba knife attack: हिमाचल के चंबा में शादी से इंकार करने पर अमृतसर के युवक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस वारदात से पूरे चंबा ज़िले में सनसनी फैल गई है।

चंबा ( विनोद ): जिला मुख्यालय चंबा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक आशिक ने शादी से इंकार करने पर कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब पीड़िता महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने जा रही थी।

सूचना मिलते ही चंबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आरोपी की पहचान और वारदात का कारण
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है, जो इन दिनों चंबा के एक सैलून में काम कर रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और छात्रा के बीच पिछले एक साल से जान-पहचान थी। दोनों के बीच बातचीत मोबाइल फोन के माध्यम से शुरू हुई थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने स्पष्ट इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस महिला थाना के पास किया चाकू से हमला
जब लड़की अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए महिला पुलिस थाना चंबा जा रही थी, तो आरोपी ने उसका पीछा किया। थाना से कुछ ही दूरी पर उसने तेज़धार चाकू से युवती की गर्दन पर वार कर दिया। घटना के बाद युवती ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें : चंबा के MP का बड़ा खुलासा, ग्रामीणों में खुशी।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 118(2), 109 और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
युवती की हालत स्थिर, जांच जारी
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि घायल छात्रा की हालत अब स्थिर है। हालांकि हमला गंभीर था और कुछ मिलीमीटर गहरा घाव होता तो उसकी जान जा सकती थी। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

Chamba Ki Awaj 












