×
2:46 am, Friday, 12 September 2025
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Crime News : हिमाचल की पांगी घाटी में शर्मनाक घटना घटी, विधायक का खुलासा

Bharmour MLA Dr Janak Raj asking questions in the monsoon session

shameful incident in pangi : हिमाचल की पांगी घाटी में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पांगी के आश्रम की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसे मां बनाकर शादी करवाने का भरमौर विधायक डॉ जनकराज ने मानसून सत्र में सनसनीखेज खुलासा किया।

चंबा, ( विनोद ): भरमौर विधायक डॉ जनकराज ने हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में खुलासा किया कि मार्च माह में पांगी के बालिका आश्रम की अनाथ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। यहीं नहीं उसका प्रसव भी करवाया गया लेकिन इस पूरे मामले से पांगी प्रशासन अंजान बना रहा।

Bharmour MLA Dr Janak Raj asking questions in the monsoon session

उन्होंने कहा कि यही नहीं इस नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) का प्रसव करवाने के बाद पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिला में उसकी शादी करवा दी। Bharmour MLA ने विधानसभा में खुलासा किया कि मार्च माह में घटी इस घटना से पांगी प्रशासन अंजान कैसे बना रहा।

Chamba News

भरमौर-पांगी विधायक ने पूछा कि यह बात पूरी पांगी घाटी में फैल चुकी थी तो क्या इतने महीनों तक Pangi Administration को इसकी भनक तक  नहीं लगी। उन्होंने कहा कि Himachal CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश Chief Minister Sukh Aashray Yojana चला कर अनाथ बच्चों को Children of State का दर्जा दिया है।

ये भी पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

सरकार की इस योजना के बीच आश्रम की नाबालिग बच्ची (minor girl) के साथ इस तरह का criminal incident घटती होना और फिर इस गंभीर अपराध को छुपाने में शामिल सभी लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सरकार की सराहनीय योजना की साख काे प्रभावित करने का काम किया है। ऐसे में सरकार इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए उच्च स्तरीय जांच ( investigation ) करवाए और जो भी अपराधी इस अपराध को छिपाने में शामिल पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

ये भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म ।

उधर आर.सी.पांगी रमन घरसंघी का कहना है कि दिसंबर माह में छुट्टियां पड़ने के चलते पीड़िता अपनी मासी के साथ चली गई थी और फिर वापिस नहीं लौटी। छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब आश्रम ने संपर्क किया तो उसकी मासी ने कहा कि वह अब आश्रम में नहीं आएगी। जिस वजह कारण इस मामले के बारे में पता नहीं चला।

About Author Information

vinod Kumar

Himachal News -चंबा में Jairam Thakur का Big Attack, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Crime News : हिमाचल की पांगी घाटी में शर्मनाक घटना घटी, विधायक का खुलासा

Update Time : 06:56:55 pm, Wednesday, 20 August 2025

shameful incident in pangi : हिमाचल की पांगी घाटी में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पांगी के आश्रम की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसे मां बनाकर शादी करवाने का भरमौर विधायक डॉ जनकराज ने मानसून सत्र में सनसनीखेज खुलासा किया।

चंबा, ( विनोद ): भरमौर विधायक डॉ जनकराज ने हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में खुलासा किया कि मार्च माह में पांगी के बालिका आश्रम की अनाथ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। यहीं नहीं उसका प्रसव भी करवाया गया लेकिन इस पूरे मामले से पांगी प्रशासन अंजान बना रहा।

Bharmour MLA Dr Janak Raj asking questions in the monsoon session

उन्होंने कहा कि यही नहीं इस नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) का प्रसव करवाने के बाद पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिला में उसकी शादी करवा दी। Bharmour MLA ने विधानसभा में खुलासा किया कि मार्च माह में घटी इस घटना से पांगी प्रशासन अंजान कैसे बना रहा।

Chamba News

भरमौर-पांगी विधायक ने पूछा कि यह बात पूरी पांगी घाटी में फैल चुकी थी तो क्या इतने महीनों तक Pangi Administration को इसकी भनक तक  नहीं लगी। उन्होंने कहा कि Himachal CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश Chief Minister Sukh Aashray Yojana चला कर अनाथ बच्चों को Children of State का दर्जा दिया है।

ये भी पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

सरकार की इस योजना के बीच आश्रम की नाबालिग बच्ची (minor girl) के साथ इस तरह का criminal incident घटती होना और फिर इस गंभीर अपराध को छुपाने में शामिल सभी लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सरकार की सराहनीय योजना की साख काे प्रभावित करने का काम किया है। ऐसे में सरकार इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए उच्च स्तरीय जांच ( investigation ) करवाए और जो भी अपराधी इस अपराध को छिपाने में शामिल पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

ये भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म ।

उधर आर.सी.पांगी रमन घरसंघी का कहना है कि दिसंबर माह में छुट्टियां पड़ने के चलते पीड़िता अपनी मासी के साथ चली गई थी और फिर वापिस नहीं लौटी। छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब आश्रम ने संपर्क किया तो उसकी मासी ने कहा कि वह अब आश्रम में नहीं आएगी। जिस वजह कारण इस मामले के बारे में पता नहीं चला।