Chamba Murder Case : चंबा में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस थाना चंबा में मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंबा शहर का मुगला मोहल्ला में वीरवार को यह मामला उस समय सामने आया जब लोगों ने एक घर के भीतर एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना दी। हत्या इतनी बेरहमी के साथ की गई है कि मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के गहरे निशान पाए गए।
सूचना मिलने पर सदर पुलिस चौकी चंबा व पुलिस थाना चंबा से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन करी तो पता चला कि मृत व्यक्ति व उनकी पत्नी के बीच बुधवार की रात को लड़ाई झगड़ा हुआ था। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि मृत व्यक्ति और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था लेकिन बुधवार की रात को दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

वीरवार सुबह आरोपी महिला अपने काम पर चली गई। मृतक का बेटा भी अपने काम पर चला गया। वीरवार सुबह मृतक केवल पुत्र अमर लाल निवासी मोहल्ला मुगला ने अपने पड़ोसियों से पानी मांगा। वीरवार सुबह मृतक केवल पुत्र अमर लाल निवासी मोहल्ला मुगला ने अपने पड़ोसियों से पानी मांगा। दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि मुगल मोहल्ला केवल अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि केवल अपने कमरे में लगे बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शरीर के कई भागों पर चोट के निशान नजर आ रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी बाजू व एक टांग को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया था। यही नहीं उसके एक हाथ की उंगलिया भी बुरी तरह से चोटिल नजर आ रही थी।

ये भी पढ़ें : चंबा में चार ने मिलकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या की।
SP चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा तो साथ ही पुलिस जांच में बात को पता लगाया जाएगा कि केवल की हत्या( murder ) के लिए किस वस्तु का इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि मारपीट करने की वजह क्या रही।