×
7:00 am, Friday, 4 April 2025

चंबा: दसवीं कक्षा की लड़की से दर्दनाक हादसा, जीवन समाप्त

16 year School girl dies in Bharmour, tragic accident news

School girl dies in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में शोक की लहर उस वक्त दौड़ गई जब एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाया।

चंबा, ( विनोद ): शुक्रवार को जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में एक हृदय विदारक घटना उस वक्त घटी जब दसवीं की स्कूली छात्रा स्कूल को जा रही थी। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरने का काम किया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव अपने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों काे सौंपा।

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के भद्रा गांव की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्षा कुमारी (16 ) जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह  अपने घर से स्कूल को निकली। उसने अभी घर से कुछ दूरी ही तय की थी और बन्नी माता मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंची थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया।

साथी छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को सूचित किया 

परिणाम स्वरूप छात्र सड़क से नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में छात्र वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वर्षा अपने सहपाठियों के साथ स्कूल को जा रही थी जब उसके साथ यह जानलेवा घटना घटी। सहपाठियों ने इस घटना बारे ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके चलते प्रभावित परिवार के सदस्य और गांव वासी घटनास्थल पर दौड़े चले आए और उन्होंने वर्षा के शव को खाई से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक एक्सीडेंट हुआ।

पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। वर्षा को बेसुध हालत में सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तूंदाह पंचायत के प्रधान तिलक राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाए, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : इस वन्य जीव की मौजूदगी से चंबा का नाम चमका।


About Author Information

VINOD KUMAR

Notifications Powered By Aplu

चंबा: दसवीं कक्षा की लड़की से दर्दनाक हादसा, जीवन समाप्त

Update Time : 10:36:39 pm, Friday, 29 November 2024

School girl dies in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में शोक की लहर उस वक्त दौड़ गई जब एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाया।

चंबा, ( विनोद ): शुक्रवार को जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में एक हृदय विदारक घटना उस वक्त घटी जब दसवीं की स्कूली छात्रा स्कूल को जा रही थी। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरने का काम किया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव अपने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों काे सौंपा।

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ग्राम के भद्रा गांव की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्षा कुमारी (16 ) जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांदा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह  अपने घर से स्कूल को निकली। उसने अभी घर से कुछ दूरी ही तय की थी और बन्नी माता मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंची थी तो अचानक से उसका पांव फिसल गया।

साथी छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को सूचित किया 

परिणाम स्वरूप छात्र सड़क से नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में छात्र वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वर्षा अपने सहपाठियों के साथ स्कूल को जा रही थी जब उसके साथ यह जानलेवा घटना घटी। सहपाठियों ने इस घटना बारे ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके चलते प्रभावित परिवार के सदस्य और गांव वासी घटनास्थल पर दौड़े चले आए और उन्होंने वर्षा के शव को खाई से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक एक्सीडेंट हुआ।

पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। वर्षा को बेसुध हालत में सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तूंदाह पंचायत के प्रधान तिलक राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाए, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : इस वन्य जीव की मौजूदगी से चंबा का नाम चमका।