News Bhatiytat गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का 20 को आयोजन होगा, कुलदीप पठानिया जन समस्याएं सुनेंगे

Bhatiytat

News bhatiyat गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का 20 को आयोजन होगा। लोगों की समस्याओं का निवारण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

बनीखेत,( रणजीत): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भटियात विस क्षेत्र के बाद जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । विधानसभा अध्यक्ष 21 जनवरी को चम्बा के हरिपुर में 22 को भरमौर हेलीपैड में, 23 को भंजराडू में, 24 को सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

देवगन ने बताया कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक,पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि जन समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके।पायुक्त ने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग मैगा चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। मरीजों के नि:शुल्क टैस्ट होंगे और दवाईयां दी जाएंगी।
विभाग कल्याणकारी योजना पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा नये मतदाताओं का पंजीकरण, आधार अपग्रेडेशन व पंजीकरण, सामान्य सेवा केंद्र व ग्रामीण विभाग संबंधित सेवाओं के लिए स्टॉल भी स्थापित करेंगे।