salooni के 200 बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस जारी, 18 लाख फंसे

बिजली बोर्ड ने 15 दिनों का नोटिस जारी किया,इसके बाद सीधे यह कार्रवाई होगी

सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के उपमंडल salooni के दायरे में आने वाले 200 बिजली उपभोक्ताओं को बोर्ड ने नोटिस जारी किया क्योंकि उक्त उपभोक्ता लंबे समय से अपने बिजली के बिल जमा नहीं रकवा रहे है जिसके चलते बोर्ड के 18 लाख रुपए फंसे हुए है। बोर्ड ने अपने इस पैसे को निकलवाने के लिए अब इन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किए है।

 

जारी नोटिस में 15 दिनों के भीतर इन डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाने का समय दिया है। इस समय अवधि में अगर डिफाल्टर अगर अपना बकाया बिजली का बिल अदा नहीं करेंगे तो उनकी बिजली काट दी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: तेलका के बच्चों को क्यों नारेबाजी करनी पड़ी ?
विद्युत उपमंडल सलूणी के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बिल की यह बकाया राशि का इन बिजली उपभोक्ताओं ने लंबे समय से भुगतान नहीं किया जिस कारण यह राशि इतनी अधिक हो गई है।
उन्होंने बताया कि इन डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं की सूची में घरेलू उपभोक्ताओं से 7 लाख 45 हजार 196, व्यावसायिक उपभोक्ताओं से 4 लाख 78 हजार 656 रुपए व गैर घरेलू/ गैर व्यावसायिक श्रेणी यानी सरकारी उपभोक्ताओं से 3 लाख 73 हजार 678 तथा लघु उद्योग तथा टेंपरेरी उपभोक्ताओं के पास 1 लाख 90 हजार 724 रुपए की बकाया राशि लेनी बाकी है।

उन्होंने कहा कि अगर अगले 15 दिनों के भीतर यह डिफाल्टर बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं करवाते है तो उनकी बिजली काट दी जाएगी और उसे फिर से चालू करने के एवज में उपभोक्ता को 250 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।