salooni college sports : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट संपन्न हुई। एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन कई खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई जिनमें भाग लेते हुए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व विभिन्न दौड़ स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें 100 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल थीं। छात्र खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह व जोश के साथ भाग लिया और कई नए रिकॉर्ड(records) भी बनाए। छात्रों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज प्राचार्य ने विजेताओं का सम्मानित किया
इसके साथ ही गोला फेंक तथा कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बीए प्रथम वर्ष की टीम रही। लड़कों में बीए सेकेंड ईयर के छात्र उपविजेता रहे। लड़कियों में बीए सेकेंड ईयर की टीम विजेता(team winner) रही उनमें बीए प्रथम ईयर की छात्राएं उपविजेता रही। समापन समारोह में सलूणी कॉलेज प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलैटिक्स मीट शुरु।
ये बने बेस्ट एथलीट
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 133 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉलेज के खिलाड़ी दीप राज द्वितीय वर्ष ने सबसे अधिक पदक जीते और उन्हें “एथलीट ऑफ द मीट” का खिताब दिया गया। लड़कियों में श्वेता ने बेस्ट(best) एथलीट का खिताब अपने नाम किया। यह एथलीट मीट छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। उन्होंने न केवल खेलों में भाग लिया, बल्कि एक दूसरे के साथ भी मेलजोल बढ़ाया। इस मीट ने छात्रों में खेल भावना और एकजुटता की भावना को बढ़ावा दिया।
ये भी पढ़ें : चंबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर बैठक।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस वार्षिक एथलैटिक्स मीट(Annual Athletics Meet) के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण सलूणी कॉलेज प्रबंधन बधाई का पात्र है तो कॉलेज प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया की अगुवाई में लंबे समय बाद इसका आयोजन किया गया और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में इसमें जिस तरह से भाग लेते हुए अपनी खेल(game) प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह आने वाले समय में जिला व प्रदेश का खेल के क्षेत्र में गौरवांवित(proud) करने वाले पल देने में भूमिका निभा सकता है।
ये भी पढ़ें : जिला में मिड डे मील व्यवस्था का यह हाल।