×
1:19 am, Saturday, 5 April 2025

RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की

RTO ओंकार सिंह ने कहा बारिश के समय जरूरी न हो तो वाहन न चलाए

चंबा, 20 जुलाई (रेखा): RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की है। RTO चंबा ओंकार सिंह ने वाहन मालिकों व चालकों से कहा है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

वहीं, भूस्खलन होने के कारण भी कई लोग मलबे की चपेट में आने के कारण काल का ग्रास बन जाते हैं। बरसात के इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है।

RTO ने कहा कि बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से परहेज ही करें। सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले लेकिन इस स्थिति में भी यात्रा करते समय सावधानियां बरतें और पूर्ण रूप से सतर्क रहें।

मंगलवार-को-बारिश-की-वजह-से-चंबा-सिल्लाघ्राट-पर-पड़े-बड़े-पत्थर-को-हटाने-में-जुटी-मशीन। फोटो चंबा की आवाज
मंगलवार-को-बारिश-की-वजह-से-चंबा-सिल्लाघ्राट-पर-पड़े-बड़े-पत्थर-को-हटाने-में-जुटी-मशीन। फोटो चंबा की आवाज

सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है। बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज ही करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी।

वाहनों के बीच अधिक दूरी रखें। भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने की दृष्टि में वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और तुरंत संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचित करें। एहतियातन उपायों व सावधानियों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को चंबा-भरमौर मार्ग पर सुबह के समय वाहन से यात्रा पर निकले एक ही परिवार के लोगों की भूस्खलन की वजह से रावी में वाहन सहित गिरने की वजह से मौत हो गई। ऐसे में RTO चंबा द्वारा जारी की गई एडवाजरी बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़े-

About Author Information

VINOD KUMAR

RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की

Update Time : 06:31:41 pm, Tuesday, 20 July 2021

RTO ओंकार सिंह ने कहा बारिश के समय जरूरी न हो तो वाहन न चलाए

चंबा, 20 जुलाई (रेखा): RTO चंबा ने बरसात को देखते हुए एडवाजरी जारी की है। RTO चंबा ओंकार सिंह ने वाहन मालिकों व चालकों से कहा है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के कारण सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

वहीं, भूस्खलन होने के कारण भी कई लोग मलबे की चपेट में आने के कारण काल का ग्रास बन जाते हैं। बरसात के इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है।

RTO ने कहा कि बरसात के दौरान यदि आवश्यक न हो तो ड्राइविंग करने से परहेज ही करें। सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले लेकिन इस स्थिति में भी यात्रा करते समय सावधानियां बरतें और पूर्ण रूप से सतर्क रहें।

मंगलवार-को-बारिश-की-वजह-से-चंबा-सिल्लाघ्राट-पर-पड़े-बड़े-पत्थर-को-हटाने-में-जुटी-मशीन। फोटो चंबा की आवाज
मंगलवार-को-बारिश-की-वजह-से-चंबा-सिल्लाघ्राट-पर-पड़े-बड़े-पत्थर-को-हटाने-में-जुटी-मशीन। फोटो चंबा की आवाज

सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है। बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज ही करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक हर समय लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से दृश्यता साफ होगी।

वाहनों के बीच अधिक दूरी रखें। भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने की दृष्टि में वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और तुरंत संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचित करें। एहतियातन उपायों व सावधानियों से आप स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को चंबा-भरमौर मार्ग पर सुबह के समय वाहन से यात्रा पर निकले एक ही परिवार के लोगों की भूस्खलन की वजह से रावी में वाहन सहित गिरने की वजह से मौत हो गई। ऐसे में RTO चंबा द्वारा जारी की गई एडवाजरी बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़े-