Republic Day will celebrate in Chamba : 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक चंबा चौगान में धूमधाम मनाया जाएगा। कृषि मंत्री चंद्र कुमार इसके मुख्यातिथि होंगे। वह राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहरा कर मार्च पास्ट सलामी लेंगे। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बैठक ली।
चंबा, ( विनोद ) : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 26 जनवरी को ऐतिहासिक चंबा चौगान में आयोजित किया जा रहे समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात उनके संबोधन के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षक पुरुष एवं महिला व एनसीसी सहित स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।

उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थल की सजावट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : वन विभाग का कड़ा रुख देख इस वर्ग में खौफ।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्व को भी गंभीरता से लें।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बेरोजगारों को मिल रहा यह सुनहरा मौका।

Chamba Ki Awaj 









