SIU ने घर में दबिश देकर चिट्टा पकड़ा, दूसरी बार 50 वर्षीय व्यक्ति चिट्टा के आरोप में धरा

सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के जिला चंबा में पुलिस रेड में एक घर से चिट्टा पकड़ा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी के घर से 7.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने 50 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

 

ये भी पढ़ें: इसलिए रचा मौत का झूठा ड्रामा।

 

जानकारी अनुसार चंबा पुलिस एसआईयू(SIU) सैल ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव वांगल तहसील सलूणी के रहने वाले अश्वनी कुमार उर्फ बिट्टू के घर में दबिश दी। पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस टीम जब तलाशी को अंजाम दे रही थी तो घर में रखी एक पहाड़ी टोपी पर नजर पड़ी।

 

ये भी पढ़ें: कार में जला जवान यहां जिंदा गिरफ्तार।

 

चंबा में पुलिस रेड, घर से 7.07 ग्राम चिट्टा पकड़ा

पुलिस दबिश में चिट्टा आरोप में धरा आरोपी

 

पुलिस ने टोपी को उठाकर जांचा तो टोपी में चिट्टा छिपाकर रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर आरोपी अश्वनी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी पर पहले से ही चिट्टा तस्करी का एक मामला दर्ज है। ऐसे में एक और मामला उस पर दर्ज हुआ है। आरोपी को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: बरसात में यहां बहाए 2 करोड़ 30 लाख।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *