पुलिस ने चरस सहित 1 धरा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
08:07:59 pm, Thursday, 30 September 2021
- 28
पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा
बनीखेत, 30 सितंबर (मुकेश कुमार गोल्डी): जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस सहित रंगे हाथों पकड़ने का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि SP चंबा अरुल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 6 बजे जब पुलिस चौकी सिहुंता के मुख्य आरक्षी दलीप सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। जब यह पुलिस अपने इस नियमित कार्य को अंजाम दे रही थी तो एक व्यक्ति सामने से आया और उसकी जैसे ही नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने अपने पास मौजूद एक वस्तु को तुरंत दूर फेंक दिया।
पुलिस ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उससे शक के आधार पर पूछताछ की तो साथ ही उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु को उठाकर उसकी जांच की तो वह चरस पाई गई। पुलिस ने इस पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 29 वर्षीय अंग्रेज सिंह पिता संतराम निवासी गांव सवेड़ सिहुंता के रूप में रूप में बताई।
पुलिस ने कब्जे में ली चरस का वजन किया तो वह 50.36 ग्राम पाई गई। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS act की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। SP चंबा अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।