चंबा में पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में पिकअप खाई में गिरी जिस कारण चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की सुबह जटकरी पंचायत में घटी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पिकअप गाड़ी नंबर एचपी- 73-1404 जटकरी पंचायत में जा रही थी तो लांघा नामक स्थान पर ऊपर पहाड़ से एक पत्थर आ गिरा जिसकी चपेट में आकर पिकअप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

इस वाहन दुर्घटना में 32 वर्षीय गाड़ी चालक अनिल कुमार पुत्र भोलाराम निवासी गांव जटकरी तहसील चंबा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना वाले स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई।

उपमंडल प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी कर दी है। पंचायत के पूर्व प्रधान विजय कुमार ने कहा कि इस गाड़ी दुर्घटना से उनकी पंचायत के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया है।