पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर थमे पहिए फिर से दौड़े, NH मंडल चंबा ने कर दिखाया

चंबा,( विनोद ): बंद पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर फिर से वाहन दौड़ने शुरू हो गए है। शुक्रवार शाम को बंद पड़े इस सड़क भाग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। एनएच मंडल चंबा ने इस कठिन कार्य को रिकार्ड समय में कर दिखाया है। शुक्रवार शाम को जैसे ही चंबा-भरमौर मार्ग को लोथल तक वाहनों के लिए खोला गया तो उक्त क्षेत्र के दायरे में आने वाले दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

 

एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग कई जगह से बीते दिनों हुई भारी बारिश व रावी नदी में बाढ़ आने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बग्गा के पास सड़क का 300 मीटर का भाग पूरी तरह से बरासत की भेंट चढ़ गया था।
 

 

ये भी पढ़ें: चंबा की ऐतिहासिक धरोहर हुई नीलाम, करोड़ों जुटाए।

 

सड़क को पहुंची क्षति की वजह से चंबा-भरमौर के बीच का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट कर रह गया था। मौसम साफ होने पर क्षतिग्रस्त स्थानों को रिस्टोर करने को लिए विभाग ने कमर कसी। इसी के चलते बग्गा का कार्य धीमान कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया। उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपनी 3 मशीनें व 9 टिप्पर लगा कर मुश्किल दिखने वाले इस कार्य को रिकार्ड समय में महज दो दिनों में कर दिखाया। उन्होंने बताया कि अब चंबा-भरमौर मार्ग पर चंबा से लोथल तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है।

 

ये भी पढ़ें: गुज्जर समाज कल्याण सभा ने किया यह बड़ा ऐलान।
 
अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि बीते कर यानी वीरवार को डीसी चंबा ने स्वयं इस सड़क के क्षतिग्रस्त भागों को जायजा लिया था और विभाग को शीघ्र इस मार्ग को फिर से खोलने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस मार्ग को रिकार्ड समय पर खोलने को प्रयासरत है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में वाहन गिरा, दो की मौत, एक घायल।