Panic in Dalhousie bear attack : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में भालू का हमला से दहशत का माहौल बना। शिव मंदिर में पूजा करने को जा रहे एक शिव भक्त पर भालू का हमला की घटना से यह स्थिति पैदा हुई।
डल्हौजी,( अनामिका ) : हिमाचल की पर्यटन नगरी डल्हौजी में सोमवार की सुबह दहशत(Panic) का माहौल पैदा हो गया। हुआ यूं कि नगर परिषद डलहौजी(Municipal Council Dalhousie) के दायरे में आने वाले लोहाली वार्ड में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला(bear attack) होने की घटना घटी।
खुद को भालू से बचने के लिए लोहाली निवासी मदन लाल ने शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाजें सुन आसपास के घरों में मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। भालू का हमले से मदन लाल बुरी तरह से लहुलुहान हो गया लेकिन उसने खुद को भालू की पकड़ से बचाने को शोर मचाना जारी रखा।
मदन की मदद को घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आ रहे लोगों की भीड़ को देख भालू ने खुद को खतरे में पाकर उसे छोड़ दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। भालू के जाने पर मदन की जान में जान आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान मदन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डल्हौजी(Civil Hospital Dalhousie) पहुंचाया। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना बारे सूचित किया जिसके चलते डल्हौजी पुलिस(Dalhousie Police) ने अस्पताल पहुंच कर घायल का ब्यान दर्ज किया।
ये भी पढ़ें : डीसी चंबा का कड़ा रुख, विभागों को यह आदेश दिए।
जानकारी के अनुसार रीछ के हमले से मदन की बाजू और पीठ पर गहरे जख्म आए। सिविल अस्पताल डल्हौजी में मदन को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) रैफर कर दिया। उधर पुलिस ने घायल का ब्यान दर्ज किया तो उधर वन विभाग(Forest department) ने भी मदन को आर्थिक राहत पहुंचाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। भालू के हमले की घटना से क्षेत्रवासियों में भय की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों का कहना है कि डल्हौजी में अक्सर रिहायशी स्थानों पर भालुओं की मौजूदगी समय-समय पर देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें : जिला के इन होटलों पर बड़ी कार्रवाई हुई।