23 और 24 मई को उप रोजगार कार्यालय पांगी में आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू:  अरविंद सिंह चौहान

पांगी,( इंद्रप्रकाश): हिमाचल के पांगी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से पांग के बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार पाने का अवसर मुहैया करवाया जा रहा है।

 

इन 2 दिनों में होगा इंटरव्यू

इस बारे जानकारी देते हुए रोजगार जिला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 23 और 24 मई को उप रोजगार कार्यालय पांगी तहसील पांगी जिला चम्बा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड(SIS)में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगें।

 

इतना वेतनमान व ये आर्थिक लाभ

उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 21 से 37 वर्ष रखी गयी है। चौहान ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयनित युवाओं को वेतनमान 13 हजार से 18 हजार 500 (इपीएफ,इएसआई, ग्रेजुएटी,इंश्योरेंस और ईटीसी दिया जायेगा। नौकरी पाने का अवसर पांगी के युवाओं को मिलने जा रहा है जिसे भुनाने में कोई कसर न छोड़े।

 

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम का दौरा इस वर्ग में जगा गया उम्मीद।

 

ये रहेगी आयु सीमा

उन्होंने यह भी बताया कि इस साक्षात्कार के लिए आवेदक जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच है वे अपनी शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है इसलिए आपसे निवेदन है कि आने से पहले 9459723515 7018526029 दूरभाष पर या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें।

 

ये भी पढ़ें: अध्यापक बना हवस का पुजारी।