heavy snowfall chamba : चंबा में भारी हिमपात से पूरी तरह से बंद पड़ी पांगी घाटी तो जिला के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे। चंबा में 185 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 115 सड़कें बंद पड़ गई है। पांगी घाटी में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला भारी बर्फबारी की चपेट में आ गया है, जिससे सड़क सुविधा प्रभावित हुई है तो बिजली गुल हो गई है और परिवहन बाधित हो गया है। इस भारी बर्फबारी का स्थानीय निवासियों के दैनिक जीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है।
अत्यधिक सर्दी की स्थिति के बीच जिला चंबा के सैकड़ों गांव बिजली से कट गए हैं। बर्फबारी के कारण जिले भर में 115 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।
सड़क संपर्क टूट जाने से परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों के बंद होने की वजह बर्फबारी है तो नीचले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर मलबा व चट्टानों के गिरने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई।
पांगी को शेष विश्व से जोड़ने वाला चंबा-साच पास-किलाड़ मार्ग के बाद अब पांगी-गुलाबगढ़-जम्मू व किलाड़-लाहौल-स्पिति मार्ग हिमपात के कारण अवरुद्ध हो गया है। इस कारण पांगी शेष विश्व से कटी। यही नहीं घाटी मुख्यालय किलाड़ को छोड़ शेष पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा।
ये सड़कें प्रभावित हुई
सड़कों की बात करे तो डल्हौजी-बनीखेत मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। चंबा-खजियार, डलहौजी-खजियार, चंबा-चुवाड़ी जोत मार्ग, चंबा-भरमौर, चंबा-तीसा-सत्यास मार्ग, चंबा-सलूणी-लंगेरा मार्ग भी बंद पड़े हुए हैं। लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी की बात करे तो वहां की सभी 42 सड़के बर्फबारी की वजह से अवरुद्ध हो गई है। लोनिवि मंडल भरमौर की 12, सलूणी की 20, तीसा की 22, चंबा की 12, चुवाड़ी की 1 व डल्हौजी लोनिवि मंडल की 6 सड़कें बंद पड़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: खजियार की सूबसूरती को देख हर कोई हैरान।
जिले में बड़े पैमाने पर बिजली व्यवस्था प्रभावित
भारी बर्फबारी के कारण चंबा जिले में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती भी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, बर्फ से 185 से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिला के पांगी में 50 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है तो तीसा में 42, सलूणी में 60, चंबा में 5 व भरमौर के 25 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है। उन्होंने बताया कि विद्युत बोर्ड प्रभावित क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था बहाल करने में प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा की बेटी जिला चंबा की नई पुलिस उपकप्तान बनी।