×
4:16 am, Saturday, 25 October 2025

बड़ा एक्शन! पांगी थांदल स्कूल के चार अध्यापक निलंबित, SDM ने आदेश दिया

Minister Jagat Negi interacting with Thandal School children

Big action Pangi Thandal school

चंबा जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल के चार अध्यापकों को निलंबित (Teachers Suspended) कर जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Minister Jagat Negi inspecting Pangi Thandal School

पांगी, ( विनोद ): बीते दिनों हिमाचल प्रदेश राजस्व मंत्री जगत नेगी पांगी घाटी दौरे पर थे। दौरे के दौरान लोगों ने मंत्री से शिकायत की कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल स्कूल बंद पड़ा है और बच्चे स्कूल के बाहर मौजूद है।

मंत्री ने मौके पर जाकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई। Thandal school स्कूल पर ताला लटका हुआ पाया गया तो मुख्य गेट भी बंद था। स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल में तैनात सभी चार अध्यापक छुट्टी पर चले गए है। स्कूल के गेट व दरवाजों पर लगे तालों की चाबी जिसके पास थी वह भी स्कूल नहीं आया। 

Jagat Negi interacting with Pangi Thandal School children

करीब एक घंटे से स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे ठंड के स्कूल के बाहर खड़े होकर स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। इस पर मंत्री जगत नेगी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूल के सभी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

परिणामस्वरूप् जिला चंबा में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला। Government middle School Thandal के चार अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने सभी निलंबित शिक्षकों को जिला मुख्यालय चंबा में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : पांगी में मंत्री जगत नेगी ने PAC बैठक में क्या आदेश किए?

यह कार्रवाई विभाग को मिली अनुशासनहीनता और कार्यशैली से जुड़ी शिकायत के बाद की गई है। मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, और जांच पूरी होने तक चारों अध्यापक मुख्यालय में ही उपस्थित रहेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शून्य सहनशीलता नीति पर काम कर रहा है। विभाग का यह कदम संकेत देता है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : तीसा के डाक्टर ने ऐसा क्या कहा, कि बवाल मच गया?

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

बड़ा एक्शन! पांगी थांदल स्कूल के चार अध्यापक निलंबित, SDM ने आदेश दिया

Update Time : 10:00:38 am, Saturday, 18 October 2025

Big action Pangi Thandal school

चंबा जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल के चार अध्यापकों को निलंबित (Teachers Suspended) कर जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Minister Jagat Negi inspecting Pangi Thandal School

पांगी, ( विनोद ): बीते दिनों हिमाचल प्रदेश राजस्व मंत्री जगत नेगी पांगी घाटी दौरे पर थे। दौरे के दौरान लोगों ने मंत्री से शिकायत की कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल स्कूल बंद पड़ा है और बच्चे स्कूल के बाहर मौजूद है।

मंत्री ने मौके पर जाकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई। Thandal school स्कूल पर ताला लटका हुआ पाया गया तो मुख्य गेट भी बंद था। स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल में तैनात सभी चार अध्यापक छुट्टी पर चले गए है। स्कूल के गेट व दरवाजों पर लगे तालों की चाबी जिसके पास थी वह भी स्कूल नहीं आया। 

Jagat Negi interacting with Pangi Thandal School children

करीब एक घंटे से स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे ठंड के स्कूल के बाहर खड़े होकर स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। इस पर मंत्री जगत नेगी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूल के सभी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

परिणामस्वरूप् जिला चंबा में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला। Government middle School Thandal के चार अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने सभी निलंबित शिक्षकों को जिला मुख्यालय चंबा में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : पांगी में मंत्री जगत नेगी ने PAC बैठक में क्या आदेश किए?

यह कार्रवाई विभाग को मिली अनुशासनहीनता और कार्यशैली से जुड़ी शिकायत के बाद की गई है। मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, और जांच पूरी होने तक चारों अध्यापक मुख्यालय में ही उपस्थित रहेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग शिक्षण संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शून्य सहनशीलता नीति पर काम कर रहा है। विभाग का यह कदम संकेत देता है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : तीसा के डाक्टर ने ऐसा क्या कहा, कि बवाल मच गया?