Pangi Solar Power Plant निर्माण को लेकर भरमौर विधायक डॉ. जनकराज ने नाराजगी जताई। उन्होंने ऊर्जा सचिव हिमाचल प्रदेश को पत्र लिख कर मामला उठाने की बात कही। हैरानी जताई कि पांगी का धनवास गांव में निर्माणाधीन 1 मेगावाट वाले सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में मौजूद खामिया आम आदमी को नजर आ रही है लेकिन विभाग को नजर नहीं आ रही।
पांगी (हिमाचल प्रदेश) – हिमाचल प्रदेश की जनजातीय पांगी घाटी के धनवास गांव में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रहा Pangi Solar Power Plant 1MW के निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवालों के घेरे में है। Bharmour MLA Janak Raj ने अपने पांगी दौरे के दौरान इस प्लांट का निरीक्षण किया और गंभीर खामियों की ओर ध्यान दिलाया।
BJP MLA Janak Raj ने कहा कि करीब ₹10.5 करोड़ की लागत से बन रहे इस Solar Power Plant में कई ऐसी तकनीकी व संरचनात्मक कमियां हैं, जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने हैरानी जताई कि जो खामियां आम लोगों की नजर में आ रही हैं, उन्हें संबंधित विभाग ने अनदेखा कैसे कर दिया।
विधायक ने ऊर्जा सचिव हिमाचल प्रदेश को इस मामले पर पत्र लिखने की बात भी कही और साफ चेतावनी दी कि सोलर प्लांट निर्माण गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी पांगी घाटी के लिए ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बनने वाली है, खासकर सर्दियों में जब भारी बर्फबारी के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।
ये भी पढ़ें : अधिकारियों की फौज इस प्रोजेक्ट को देखने पहुंची।
इस Solar Energy Project के पूरा होने के बाद पांगी घाटी में अंधेरे की समस्या खत्म होगी और लोगों को सालभर बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सही मायने में यह सोलर पावर परियोजना Pangi Valley को अंधेरे से उजाले में ले जाने का काम करेगी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राज कुमार, पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।