Pangi Hing : हिमाचल की पांगी घाटी में हींंग(asafetida) की खेती से महकेगी। हिमाचल कृषि विभाग इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने वाला है। कृषि विभाग की माने तो पांगी घाटी में हींग की खेती को बढ़ावा देने को फ्री में पौधे देने जा रहा है। इसके लिए वह फरवरी में इस प्रक्रिया को अंजाम देगा।
चंबा, (रेखा शर्मा ): पांगी की ठांगी व पांगी का जीरा तो पहले ही पांगी घाटी को अलग पहचान दिला चुका है। बाजार में इनकी मांग बेहद अधिक है। यहां तक की जिला प्रशासन ने भी इस पांगी के उत्पादों को उचित मुकाम हासिल करवाने को हिमाचल सरकार भी वचनबद्ध है। बीते वर्ष के सितंबर माह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पांगी प्रवास पर गए थे।
उन्होंने पांगी के उत्पादों की बात करते हुए ठांगी, काला जीरा, गुच्छी, अखरोट का तेल, चिलगोजा, गुरणु, सेब और अन्य नगदी फसलों को मुख्य बाज़ार तक पहुंचाने के लिए घाटी में ही पैकेजिंग सामान उपलब्ध करवाएं। मंत्री ने पांगी के किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाने की बात भी कही थी। पांगी के जैविक उत्पाद बाजार में एक अलग से पहचान बना सके तो साथ ही लोगों की आर्थिकी मजबूती की दिशा में यह कदम उठाने की बात...
Continue reading