Pangi collage में खूब धमाल हुआ

विधायक जिया लाल कपूर बतौर मुख्यातिथि शामिल रहे

पांगी, (राणा): जिला चंबा के Pangi collage में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में आर.सी.पांगी बलवान चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को पेश कर खूब धमाल मचाला
Pangi collage में खूब धमाल हुआ

 वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान जियालाल कपूर ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल से जुड़ी गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
भरमौर विधायक ने इस दौरान संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश सरकार द्वारा बजट में महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति को 1 हजार 200 रुपए प्रति वर्ष से बढ़ाकर 5 हजार प्रति वर्ष तथा छात्रावास में रह रहे छात्रों के लिए 2400 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति वर्ष करने का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा, राजकीय महाविद्यालय किलाड़ की प्रधानाचार्य प्रोमिला ठाकुर, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य राजकुमार ठाकुर व कल्याण सिंह, पूर्व टीऐसी सदस्य भानी चंद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, प्रधान शोर दवियन्ति भारद्वाज, प्रधान पुरथी सुरेखा ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।