नौकरी से निकाले चंबा के 14 आउटसोर्स कर्मी, राज्यपाल से गुहार,SDM को मांग पत्र सौंपा

सलूणी, ( दिनेश ): नौकरी से निकाले चंबा के 14 आउटसोर्स कर्मियों के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई है। इस स्थिति से निजात पाने के लिए इन बेरोजगार हुई कर्मियों ने SDM के माध्यम से राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई है। 4 वर्षों से जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मी के रूप में कार्यरत 14 लोगों को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

 

कंपनी के इस कदम से इन कर्मचारियों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या मुंह उठाए खड़ी हो गई है। जिला चंबा में डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल के 14 लोगों के समक्ष अब अपने परिवार के भरण पोषण की विकराल समस्या खड़ी हो गई है।

 

बेरोजगारी की मार झेलने के लिए मजबूर हुए सलूणी के इन बेरोजगार कर्मियों ने एसडीएम सलूणी डॉ.स्वाति गुप्ता के माध्यम से राज्यपाल को भेजकर न्याय की गुहार लगाई । बेरोजगार हुई मनजीत कुमार, सुरेश कुमार, अर्जुन, मनोज कुमार, अमरो, सुशील कुमार, पवन कुमार, तारा चंद, विजय कुमार व राजेंद्र ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चार वर्ष पूर्व वे शिमला क्लीन वेज कंपनी के तहत जल शक्ति विभाग में कार्यरत हुए थे।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने BJP पर किया वार। 

 

 

कंपनी महंगाई के इस दौर में महज 3 हजार से 3500 रुपए का मासिक वेतन दे रही थी, बावजूद वे जैसे-तैसे अपने परिवार को भरण पोषण कर लेते थे लेकिन अब कंपनी ने उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिस कारण वे पूरी तरह से बेरोजगारी की चपेट में आ गए हैं। यही नहीं कंपनी ने उन्हें उनका जनवरी व फरवरी माह का वेतन भी नहीं दिया है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा के लोग लावारिस कुत्तों से खौफजदा।

 

इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ( Governor ) महोदय उक्त कंपनी को कड़े निर्देश जारी करें ताकि बेरोजगार हुए सलूणी के यह लोग फिर से रोजगार पाने में सफल हो सके और परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हो कसे। sdm सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता ने बताया कि जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल में महामहिम राज्यपाल को प्रार्थना पत्र भेजने के लिए सौंपा है जिसे महामहिम को भेज दिया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें: रावी में कूद कर युवक ने जान दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *