सलूणी स्कूल का 7 दिवसीय एनएसएस शिविर में बच्चें विभिन्न कार्यों को दे रहे अंजाम

सलूणी में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर चला हुआ है जो मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। इस शिविर के माध्यम से सलूणी स्कूल के स्वयंसेवी विभिन्न कार्यों को अंजाम दे रहें हैं जिनकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

 

सलूणी, ( दिनेश ): सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सलूणी में चला हुआ है। इस शिविर के 5वें दिन सलूणी स्कूल के स्वयंसेवियों ने सरकारी आवासीय परिसरों में सफाई अभियान को अंजाम दिया।

 

पुलिस ने इस शिविर के माध्यम से स्वयं सेवियों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी दी। स्कूल के एनएसएस प्रभारी मुकेश कुमार ने  इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया जा रहा है।

 

मंगलवार को विकास खंड अधिकारी सलूणी के आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी सलूणी महेश सिंह ठाकुर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्होंने स्कूल के स्वयंसेवियों के इस कार्य की सराहना की तो साथ ही इस शिविर के अनुभवों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।

 

ये भी पढ़ें: सुखाश्रय योजना के लिए इतने बच्चे चयनित हुए।

 

दोपहर बाद पुलिस चौकी सलूणी के प्रभारी राम सिंह स्वरूप ने इन स्वयं सेवियों को विभिन्न कानूनों बारे जागरूक किया तो साथ ही नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वयं सेवी अपने साथियों, परिजनों व जान पहचान वालों को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताए।

 

ये भी पढ़ें: पूर्व सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप।

 

उन्होंने यातायात कानूनों के साथ घरेलू हिंसा बारे भी जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार धीमान, मुख्य आरक्षी हरनाम सिंह, सुमन लता,दौलत राम, तुलाराम, हिंगराज चिराग, जयदेव, दलीप चंद, दूनी चंद,पिंकी सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में खड़ी कार में लगी आग।