एनएचपीसी ने अपना 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) एस. के. संधु ने संबोधन किया

चंबा, (रेखा शर्मा ): रविवार को एनएचपीसी ने अपना 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) एस. के. संधु ने एनएचपीसी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पावर स्टेशन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा सलामी दी गयी। सलामी एवं एनएचपीसी गीत के उपरांत एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने सभी उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एनएचपीसी के 47 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

महाप्रबंधक (प्रभारी) ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी 10,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन की ओर अग्रसर है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एनएचपीसी के सभी स्तर के कार्मिक रात-दिन मेहनत कर रहें हैं।

उन्होने कहा कि चमेरा-II और III पावर स्टेशन देश के लिए निर्बाध रूप से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर व सुचारू रूप से लगातार काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि चमेरा-II और III पावर स्टेशन स्थानीय विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है इसके लिए सीएसआर के तहत किए गए एवं किए जा रहे कार्यों द्वारा लगातार चम्बा जिले को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के कार्मिकों के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, तदोपरांत बच्चों को महाप्रबंधक प्रभारी महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में बेदी राम, महाप्रबंधक (सिविल), अनिल कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) तथा चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा महिलाएं और बच्चे सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
. ट्रक चालक से पुलिस ने यह नशीला पदार्थ पकड़ा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *