New Chamba SHO Surendra Kumar : चंबा के SHO सुरेंद्र कुमार बने है। हिमाचल सरकार ने हिमाचल पुलिस बटालियन बस्सी बिलासपुर में कार्यरत सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी प्राथमिकता बेहतर पुलिस छवि बनाए रखना है। सुरेंद्र कुमार इससे पहले जिला चंबा के तीसा व पांगी पुलिस थाना में अपनी सेवाएं बतौर थाना प्रभारी दे चुके है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल सरकार ने जिला चंबा के सदर पुलिस थाना प्रभारी के पद पर सुरेंद्र कुमार की नियुक्ति की है। चंबा में नये SHO के पद पर नियुक्त होने के चंद घंटों बाद ही पुलिस थाना चंबा में नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। ऐसे में नये एसएचओ से चंबा में फैले नशे का जाल से निजात मिलने की लोगों में उम्मीद जगी है।
पूर्व में इस पद पर तैनात एसएचओ को खैरी पुलिस थाना का प्रभारी बनाया गया है। सुरेंद्र कुमार की बात करे तो इससे पहले वह जिला चंबा के पुलिस थाना तीसा व पुलिस थाना पांगी में थाना प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है। नये पुलिस थाने का प्रभार संभालने वाले एसएचओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि चंबा थाना के दायरे में आने वाले क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि(criminal activity) से कड़ाई से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस थाना चंबा में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने और लोगों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए पुलिस हर पल सक्रिय है। नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा।
ये भी पढ़ें : चंबा के बड़ी संख्या में पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, SIT करेगी जांच।
उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग करने के लिए लोग आगे आए ताकि उनके जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के साथ नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में ज्यादा से ज्यादा पुलिस को सफलता मिले। जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : चंबा में कांगड़ा व चुराह का युवक रंगे हाथ पकड़ा।