National Press Day 2025 News
National Press Day 2025 पर चंबा में कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें प्रेस XI व डीसी XI के बीच खेला गया। साथ ही इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद ( Press Council of India )द्वारा दिए गए विषय पर चर्चा की गई।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि विश्वसनीय पत्रकारिता ही लोकतंत्र की रीढ़ है। कार्यक्रम में जिलेभर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया( social media ) प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रेस दिवस को सार्थक बनाया।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि फैक्ट-चेकिंग, दोनों पक्षों को स्थान देना और अपुष्ट खबरों से बचना आज की पत्रकारिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ब्रेकिंग न्यूज़ की होड़ में कई बार बिना पुष्टि खबरें प्रसारित हो जाती हैं, जो प्रेस की विश्वसनीयता के लिए खतरा है। उन्होंने जिला चंबा की प्रेस को जिम्मेदार, शालीन और प्रोफेशनल बताते हुए कहा कि आपदा और संकट के समय चंबा मीडिया ने हमेशा बेहतरीन रिपोर्टिंग कर प्रशासन को जनहित में सहायता पहुंचाई है।

ये भी पढ़ें : इस भाजपा नेता ने अपनों को ही चेताया।
उन्होंने कहा कि चंबा जिला की प्रेस ने जिस ढंग से विभिन्न मौकों पर अपनी परिपक्वता के साथ जिम्मेवारी के साथ समाचारों को प्रकाशित किया है उसके लिए जिला चंबा के मीडिया कर्मी सराहना के पात्र है। प्रेस कल्ब चंबा की मांग पर उपायुक्त ने ओल्ड पुलिस चौकी के पास चंबा प्रेस क्लब को दो कमरे उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए संवाददाताओं और मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम से पहले National Press Day Celebration 2025 के तहत सुबह 9 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान में डीसी-XI बनाम प्रेस-XI के बीच 15-15 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें डीसी-11 विजेता रही। जिला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Chamba Ki Awaj 








