×
10:49 am, Thursday, 3 April 2025

चंबा का खुशहाल होगा किसान, खेतों में ड्रोन इस तरह करेगा काम

Namo Drone Didi yojana in Chamba, buy drone on 20% grant

Namo Drone Didi yojana in Chamba : चंबा में नमो ड्रोन दीदी योजना से खेतों में ड्रोन उड़ते नजर आए। इस योजना से जिला चंबा का खुशहाल होगा किसान। जिला चंबा के किसानों को मूल्य का 20 प्रतिशत ही अदा करना होगा।

चंबा, ( विनोद ) : जल्द ही जिला चंबा के खेतों पर ड्रोन उड़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि मनो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिला चंबा की इच्छुक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन मुहैया करवाए जाएंगे। इन ड्रोन के माध्यम से किसान खेतों में खाद व रसायन स्प्रे करने के काम को बेहद कम मेहनत व कम समय में अंजाम दे सकेंगे।

यह जानकारी कृषि उप निदेशक चंबा डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि ड्रोन खरीदने से पहले इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें से एक को ड्रोन दीदी पायलट और दूसरी सदस्य को ड्रोन सहायक का प्रशिक्षण दिया जायगा। डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में शहर की ओर जा रही है और गांव में खेती के कार्यों के लिए मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है।

इसलिए फसलों में कीट या बिमारियों के नियंत्रण के लिए स्प्रे करने  को मजदूर नहीं मिलते हैं खड़ी फसलें जब बहुत ऊँची हो जाती है तो उस समय फसलों में कीट या बिमारियों के नियंत्रण के लिए फसलों के ऊपर स्प्रे करना और भी कठिन होता है। अधिक ऊंचाई के कारण फलदार पौधों पर भी स्प्रे करना कठिन होता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों को “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत “ड्रोन” खरीदने पर अनुदान दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के युवक ने यह कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि ” नमो ड्रोन दीदी योजना ” के अंतर्गत सरकार द्वारा  80% अनुदान पर ड्रोन उपलब्ध कराएगी और 20 % धनराशि “स्वयं सहायता समूह” को वहन करनी होगी। यह 20% धनराशि 1.5 से 2.0 लाख के बीच हो सकती है। जिसके लिए स्वयं सहायता समूह “अग्री इंफ्रा फण्ड” के अंतर्गत बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा यह ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है और सरकार द्वारा ऐसे ऋण(Loan) के ब्याज पर भी 3% अनुदान दिया जाता है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस तरह गई एक व्यक्ति की जान।

स्वयं सहायता समूह ड्रोन से होने वाली आमदनी से इस बैंक लोन को आसानी से भर भर सकते हैं। डॉ धीमान ने बताया कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इच्छुक स्वयं सहायता समूह नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पूरे हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन मिलेंगे लेकिन जिला चंबा को कितने ड्रोन मिलेंगे, यह निर्णय “स्वयं सहायता समूहों” की मांग पर निर्भर करेगा। इसलिय इच्छुक स्वयं सहायता समूह एक दो दिन के भीतर अपनी मांग किसी भी नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा करवा दें।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा का खुशहाल होगा किसान, खेतों में ड्रोन इस तरह करेगा काम

Update Time : 07:09:56 pm, Monday, 18 November 2024

Namo Drone Didi yojana in Chamba : चंबा में नमो ड्रोन दीदी योजना से खेतों में ड्रोन उड़ते नजर आए। इस योजना से जिला चंबा का खुशहाल होगा किसान। जिला चंबा के किसानों को मूल्य का 20 प्रतिशत ही अदा करना होगा।

चंबा, ( विनोद ) : जल्द ही जिला चंबा के खेतों पर ड्रोन उड़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि मनो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिला चंबा की इच्छुक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन मुहैया करवाए जाएंगे। इन ड्रोन के माध्यम से किसान खेतों में खाद व रसायन स्प्रे करने के काम को बेहद कम मेहनत व कम समय में अंजाम दे सकेंगे।

यह जानकारी कृषि उप निदेशक चंबा डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि ड्रोन खरीदने से पहले इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें से एक को ड्रोन दीदी पायलट और दूसरी सदस्य को ड्रोन सहायक का प्रशिक्षण दिया जायगा। डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में शहर की ओर जा रही है और गांव में खेती के कार्यों के लिए मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है।

इसलिए फसलों में कीट या बिमारियों के नियंत्रण के लिए स्प्रे करने  को मजदूर नहीं मिलते हैं खड़ी फसलें जब बहुत ऊँची हो जाती है तो उस समय फसलों में कीट या बिमारियों के नियंत्रण के लिए फसलों के ऊपर स्प्रे करना और भी कठिन होता है। अधिक ऊंचाई के कारण फलदार पौधों पर भी स्प्रे करना कठिन होता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों को “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत “ड्रोन” खरीदने पर अनुदान दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के युवक ने यह कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि ” नमो ड्रोन दीदी योजना ” के अंतर्गत सरकार द्वारा  80% अनुदान पर ड्रोन उपलब्ध कराएगी और 20 % धनराशि “स्वयं सहायता समूह” को वहन करनी होगी। यह 20% धनराशि 1.5 से 2.0 लाख के बीच हो सकती है। जिसके लिए स्वयं सहायता समूह “अग्री इंफ्रा फण्ड” के अंतर्गत बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा यह ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है और सरकार द्वारा ऐसे ऋण(Loan) के ब्याज पर भी 3% अनुदान दिया जाता है। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस तरह गई एक व्यक्ति की जान।

स्वयं सहायता समूह ड्रोन से होने वाली आमदनी से इस बैंक लोन को आसानी से भर भर सकते हैं। डॉ धीमान ने बताया कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इच्छुक स्वयं सहायता समूह नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पूरे हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन मिलेंगे लेकिन जिला चंबा को कितने ड्रोन मिलेंगे, यह निर्णय “स्वयं सहायता समूहों” की मांग पर निर्भर करेगा। इसलिय इच्छुक स्वयं सहायता समूह एक दो दिन के भीतर अपनी मांग किसी भी नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा करवा दें।