×
3:19 am, Thursday, 13 November 2025

सांसद हर्ष महाजन ने भाजपा नेताओं को चेताया, बोले पार्टी से बड़ा न समझें, हिमाचल की राजनीति में खलबली

हर्ष महाजन, अनुराग ठाकुर व जयराम ठाकुर की फाइल फोटो

MP Harsh Mahajan warned

राज्यसभा सांसद Harsh Mahajan के एक इंटरव्यू ने एक बार फिर हिमाचल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। इस बार यह कांग्रेस से ज्यादा भाजपा खेमे में महसूस होगी।

Chamba News : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि भाजपा में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा—“कोई भी भाजपा नेता अभी से खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार न समझे।”

सांसद हर्ष महाजन ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव(assembly elections) नहीं लड़ेंगे, बल्कि पूरे प्रदेश में चुनावी दौरे कर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। महाजन ने कहा कि भाजपा में सब कुछ शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर होता है। उन्होंने पार्टी नेताओं को चेताया कि “कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं होता।” उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के खिलाफ जिस तरह से मंच के माध्यम से ब्यान आ रहे हैं वे ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को सब पता रहता है।

हर्ष महाजन की भविष्यवाणी

हर्ष महाजन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब गांधी परिवार के ये दो ही चेहरे बचे हैं, लेकिन “ये भी कांग्रेस को खत्म होने से नहीं बचा पाएंगे।” महाजन ने भविष्यवाणी की कि आने वाले समय में कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

🔹 भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों पर बयान

हाल ही में भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर लगे गंभीर आरोपों पर हर्ष महाजन ने कहा, “यह चिंता का विषय है, लेकिन कानून अपना काम करेगा। पार्टी अदालत के फैसले के बाद ही कार्रवाई करेगी।”

ये भी पढ़ें : चंबा में  जुटे 400 नन्हें कलाकार।

🔹 सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार

महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा कि “हिमाचल के इतिहास में पहली बार इतने अहम पद एड-हॉक आधार पर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कई IAS व IPS अधिकारी हिमाचल लौटना नहीं चाहते, और सुक्खू सरकार “अपने ही बोझ में दब जाएगी।”

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के लोगों के समक्ष यह बड़ी चुनौती खड़ी।

🔹 केंद्र की मदद पर भी दिया बड़ा बयान

प्राकृतिक आपदा राहत पैकेज पर हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को भारी आर्थिक सहायता दी है, लेकिन सुक्खू सरकार “केंद्र का आभार जताने की बजाय उसे कोसने में व्यस्त” है। उन्होंने कहा कि केंद्र “काम के हिसाब से पैसा देता है, मर्जी के हिसाब से नहीं।”

About Author Information

vinod Kumar

चुराह BJP विधायक डॉ. हंसराज पर POCSO Act के तहत केस दर्ज, हिमाचल की राजनीति में मचा भूचाल

सांसद हर्ष महाजन ने भाजपा नेताओं को चेताया, बोले पार्टी से बड़ा न समझें, हिमाचल की राजनीति में खलबली

Update Time : 09:06:42 am, Friday, 7 November 2025

MP Harsh Mahajan warned

राज्यसभा सांसद Harsh Mahajan के एक इंटरव्यू ने एक बार फिर हिमाचल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। इस बार यह कांग्रेस से ज्यादा भाजपा खेमे में महसूस होगी।

Chamba News : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि भाजपा में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा—“कोई भी भाजपा नेता अभी से खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार न समझे।”

सांसद हर्ष महाजन ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव(assembly elections) नहीं लड़ेंगे, बल्कि पूरे प्रदेश में चुनावी दौरे कर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। महाजन ने कहा कि भाजपा में सब कुछ शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर होता है। उन्होंने पार्टी नेताओं को चेताया कि “कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं होता।” उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के खिलाफ जिस तरह से मंच के माध्यम से ब्यान आ रहे हैं वे ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को सब पता रहता है।

हर्ष महाजन की भविष्यवाणी

हर्ष महाजन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब गांधी परिवार के ये दो ही चेहरे बचे हैं, लेकिन “ये भी कांग्रेस को खत्म होने से नहीं बचा पाएंगे।” महाजन ने भविष्यवाणी की कि आने वाले समय में कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

🔹 भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों पर बयान

हाल ही में भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर लगे गंभीर आरोपों पर हर्ष महाजन ने कहा, “यह चिंता का विषय है, लेकिन कानून अपना काम करेगा। पार्टी अदालत के फैसले के बाद ही कार्रवाई करेगी।”

ये भी पढ़ें : चंबा में  जुटे 400 नन्हें कलाकार।

🔹 सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार

महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा कि “हिमाचल के इतिहास में पहली बार इतने अहम पद एड-हॉक आधार पर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कई IAS व IPS अधिकारी हिमाचल लौटना नहीं चाहते, और सुक्खू सरकार “अपने ही बोझ में दब जाएगी।”

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के लोगों के समक्ष यह बड़ी चुनौती खड़ी।

🔹 केंद्र की मदद पर भी दिया बड़ा बयान

प्राकृतिक आपदा राहत पैकेज पर हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को भारी आर्थिक सहायता दी है, लेकिन सुक्खू सरकार “केंद्र का आभार जताने की बजाय उसे कोसने में व्यस्त” है। उन्होंने कहा कि केंद्र “काम के हिसाब से पैसा देता है, मर्जी के हिसाब से नहीं।”