मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत

मोटरसाइकिल एक्सीडेंट- 1 ने मौके पर तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ा

बनीखेत, 5 अक्तूबर (मुकेश कुमार गोल्डी): मोटरसाइकिल एक्सीडेंट (motorcycle accident) में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि उस पर सवार तीसरा युवक घायल हुआ है। घायल युवक चुवाड़ी अस्पताल में उपचाराधीन है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल एक्सीटेंड का मामला दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

मोटरसाइकिल पर सवार तीसरा युवक चुवाड़ी अस्पताल में उपचाराधीन

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को तीन युवक मोटरसाइकिल नंबर HP33-F-2004 में सवार होकर किसी कार्य के चलते रायपुर से चुवाड़ी की तरफ जा रहे थे तो चुवाड़ी से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल चालक रोहित कुमार (18) पुत्र गगन सिंह निवासी गांव सारणा तहसील भटियात ने मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से बाइक सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
इस मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में बाइक पर सवार गौतम (17) पुत्र राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर-7 चुवाड़ी, अभिषेक (18) पुत्र तरवीज निवासी गांव घाहर तहसील भटियात जिला चंबा बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल चालक रोहित ने गंभीर चोटें आने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मोटरसाइकिल एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लिया तथा दोनों घायल बाइक सवार युवकों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। चुवाड़ी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने गौतम की हालत को नाजुक पाते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया।
गौतम ने टांडा पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। तीसरा घायल युवक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।
प्रथम दृष्टि के मद्देनजर पुलिस ने मोटरसाइकिल एक्सीडेंट motorcycle accident का मामला दर्ज कर एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें.

. रावी नदी ने उगला शव।

. भालू ने युवती पर हमला कर लहुलुहान किया