चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में वाहनों को आग लगाई गई जिसके चलते पूरी तरह से 2 बाइक जल गई । समय रहते लोगों को इसकी भनक लग गई जिस कारण एक मोटर साइकिल व स्कूटी को पूरी तरह से जलने से बचा लिया गया। पुलिस ने रपट डाल कर मामले की जांच शुरूकर दी है।
जानकारी के अनुसार चंबा-साहो मार्ग पर शहर के साथ लगते बुधवार रात को शरारती तत्वों ने दुपहिया व चौपहिया वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने इस घटना पर रपट डाल कर अज्ञात लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा से कुछ दूरी पर शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: चंबा में बाजार बंद, सड़कों पर उतरे लोग।
गनीमत यह रही कि आधी रात को गांव के लोगों की नींद खुल गई जिसके चलते समय रहते कुछ वाहनों को पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया गया लेकिन दो दुपहिया वाहन पूरी तरह से जल गए। एक मोटरसाइकिल व स्कूटी को कुछ नुक्सान पहुंचा तो साथ ही एक चोपहिया वाहन की स्टेफनी भी जली। नगर के मोहल्ला पक्काटाला के ठीक सामने मौजूद गांव के ठीक नीचे चंबा-साहो मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोपहिया व चोपहिया वाहन खड़े किए थे।
ये भी पढ़ें: चंबा में इन विभागों के भ्रष्टाचार चरम पर-नैयर।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें आग लगने का आभास हुआ। अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि गांव के नीचे सड़क से आग की लपटे(flames of fire) उठ रही थी। उन्होंने तुरंत सड़क पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तो वहां खड़े तीन मोटर साइकिल व एक स्कूटी को आग लगी हुई थी। तुरंत आग को बुझाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए जिस वजह से एक मोटरसाइकिल व स्कूटी को तो पूरी तरह से जलने से बचा लिया गया लेकिन दो दुपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। पुलिस का कहना है कि वह इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने में जुट गई है।