International Minjar News : मिंजर मेला सांस्कृतिक संध्या की ऑडिशन डेट जारी

Minjar Fair Audition 2024

Minjar Fair Audition 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में कोई बेसुरा तान न छेड़े इस बात को पुख्ता बनाने के लिए मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति चंबा गायकों की आवाज की परख करने को ऑडिशन लेगा। 

चंबा, ( विनोद ) : जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव इस बार 28 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से भाग लेने वाले कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथि 22 से 26 जुलाई  निर्धारित की गई है। 

उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एडीएम चंबा ने बताया कि 22 जुलाई को जिला चंबा के उपमंडल भरमौर तथा पांगी, 23 जुलाई को उपमंडल सलूनी व तीसा, 24 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 25 जुलाई को उपमंडल चंबा तथा 26 जुलाई को जिला चंबा से बाहर के कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : चौगान की नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला में कई बार सिफारिश के दम पर कई बेसुरे अपनी आवाज से लोगों को मिंंजर मेला(Minjar Fair) सांस्कृतिक उपसमिति की कार्यशैली पर उंगली उठाने का मौका दे देते है लेकिन विगत कुछ वर्षों से यह ऑडिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है जिसने काफी हद तक बुसेरा को मिंजर के प्रतिष्ठित मंच(prestigious platform) से दूर रखने में अहम भूमिका निभाई है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अबकी बार भी इस ऑडिशन प्रक्रिया का आयोजन करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें : सीएम ने सोलर ऊर्जा का उद्र्घाटन किया।

Related Posts