Mayuk Chadha president : जिला चंबा के युवाओं में नई उम्मीद जगी है। इसकी वजह हिमालयन टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन चंबा की कमान बतौर अध्यक्ष डल्हौजी के मयूक चड्ढा की मिलना है। जानें उनकी योजनाएं और विज़न।
डल्हौजी, (विनोद)— जिला चंबा के खेल प्रेमी युवाओं में एक नई उम्मीद जगी है। हिमालयन टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने Dalhousie के युवा मायूक चड्ढा को अपनी जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ वे हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। उनकी ताजपोशी की घोषणा एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रोशन चौहान ने की।
नई जिला इकाई में Mayuk Chadha को अध्यक्ष, दिनेश चौहान को सचिव और अमित गंडोत्रा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मायूक ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे तो साथ ही जल्द जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ताकि जिला चंबा में एसोसिएशन सुचारू ढंग से अपने कार्य को अंजाम दे सके।

उन्होंने चिंता जताई कि हिमाचल में नशा तेजी के साथ बढ़ रहा है । himachali youth वर्ग इसकी जकड़ में फंस रहा है। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए खेलों की ओर उनका रुख मोड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके तो साथ ही नशे के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ी जा सके।

ये भी पढ़ें : इस नेता के बगावती तेवरों से विरोधी हैरान।
गौरतलब है कि मायूक चड्ढा, नगर परिषद डल्हौजी के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल योजना बोर्ड के पूर्व सदस्य Manoj Chadha के पुत्र हैं और खेलों में उनकी विशेष रुचि रही है। यही कारण है कि उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा होने के साथ-साथ खेलों में उनकी दिलचस्पी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही जिला चंबा को इस खेल में भी नई पहचान दिलाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी।

Chamba Ki Awaj 










