कई कांग्रेसी नेता जेल में तो कई बेल में-जसवीर

जिला भाजपा अध्यक्ष चंबा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया

चंबा, ( विनोद ): कई कांग्रेसी नेता जेल में तो कई बेल पर है, क्योंकि सत्ता के दौरान कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को इस कदर अंजाम दिया कि आज कोई ई.डी. कार्यालय के चक्कर काट रहा है तो कोई अदालत के। जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि सत्ता के बगैर कांग्रेस का यह हाल है कि प्रधानमंत्री की शिमला रैली में जनसैलाब उसे नजर नहीं आया और अब वह फिर से सत्ता में लौटने के सपने देखने लगी है लेकिन उसके यह सपने मुंगेरीलाल के सपनों से ज्यादा कुछ नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: क्यों घंटों तक चंबा में दहशत का माहौल बना रहा?

 

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है। जहां तक भाजपा की बात है तो यहां परिवारवाद को स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश पर सबसे अधिक समय पर सत्तासीन रहने वाली कांग्रेस आज अपनी आखिरी सांसे गिन रही है।

 

उन्होंने कहा कि जब-जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के दौरे पर आए तो प्रदेशवासियों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया। जहां तक विकास की बात है तो बीते साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से हिमाचल को विकास की मुख्यधारा में ला खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने किसे 3 करोड़ रुपए देने की बात कही?

 

आज हिमाचल के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। सड़कों पर जाल बिछ रहा है तो हर नल में जल कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर को पेयजल सुविधा मिली है। पूरे देश में कोविड इंजेक्शन लगाने में हिमाचल अव्वल रहा तो दूसरी डोज में भी हिमाचल के लोगों ने सरकार को सहयोग करते हुए फिर से प्रदेश को पूरे देश में गौरवान्वित करवाया।

 

नागपाल ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि कांग्रेस अब लोगों को बहलाने फुसलाने व वर्गलाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता यह जान चुकी है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है।

जनधन, किसान सम्मान निधि व हर नल में जल जैसी राष्ट्रीय योजनाएं जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश को दी तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृह सुविधा, हिमकेयर, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री मधु विकास योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना वृद्धा पेंशन योजना सहित अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं जिनका प्रदेश की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।