ManiMahesh Yatra News : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर बीजेपी-कांग्रेस ने ट्रस्ट पर हमला बोला

ManiMahesh Yatra News 2024,

ManiMahesh Yatra News 2024 : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर कांग्रेस व बीजेपी मणिमहेश ट्रस्ट पर हमलावर हुई। उनका कहना है कि स्थानीय नेताओं व प्रबुद्ध लोगों को यात्रा की तैयारियों की बैठक में नहीं बुलाया जिस वजह से श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस व बीजेपी नेताओं ने मणिमहेश ट्रस्ट को आड़े हाथों लिया है। सत्तारूढ़ दल के नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का कहना है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जो बैठक की उनमें स्थानीय नेताओं व स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों को विश्वास में नहीं लिया। यही वजह है कि 26 अगस्त से आधिकारिक रूप से मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक यात्रियों के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है। 

उन्होंने कहा कि पहली बार मानवीय जाम हड़सर से धनछो तक लगा। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरे सामने आए उन्हें देखकर मन में यह सवाल पैदा होता है कि अगर उस वक्त 1995 की स्थिति पैदा होती तो मानवीय जाम में फसे लोगों के जीवन का क्या बनता। उन्होंने कहा कि चंबा-भरमौर एनएच पर 15 घंटे का जाम अपने आप में यातायात व्यवस्था की योजना की पोल खोलता नजर आया। 

उधर भरमौर के पूर्व विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि सरकार व प्रशासन मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन के प्रति बिल्कुल गंभीर नजर नहीं आया। शौचालय व पेयजल जैसी समस्या से भरमौर में आने वाले यात्रियों को जूझना पड़ा। हड़सर से धनछो तक एक ही रास्ता होने से लोग व घोड़े-खच्चर वहीं से आवाजाही कर रहे हैं जिससे पैदल यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

धनछो से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर दुनाली के पास बनी लकड़ी की पुली का निर्माण इस कदर किया गया है कि ज्यादा लोग वहां से गुजरे तो वह टूट सकती है। उस पुली के दोनों तरफ सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं है। हैरान करने वाली बात है कि यात्रा शुरू होने से पहले अधिकारियों का दल तैयारियों की समीक्षा के लिए हैलीकाप्टर से मणिमहेश गया और पैदल वापिस लौटा, इस दल को वह पुली नजर क्यों नहीं आई। 

ये भी पढ़ें : इस वजह से हुआ भरमौर-भरमाणी एक्सीडेंट।

उन्होंने कहा कि जब सभी को यह बात पता है कि हर वर्ष मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है तो इस बात को ध्यान में रखकर तैयारियों क्यों नहीं की गई। पूर्व बीजेपी विधायक(BJP MLA) ने कहा कि वीरवार को अधिकारियों का एक दल फिर से धनछो तक व्यवस्था का जायजा लेने गया। अब जो कमियां नजर आई वह पहले नजर क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा कि वीरवार को अधिकारियों का दौरा महज आंख में धूल झोंकने के अलावा और कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रियों से भरी गाड़ी का एक्सीडेंट।

Related Posts