manimahesh Massive Rescue : भारतीय वायुसेना ने मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा राहत अभियान चलाया। एयर फोर्स के चिनूक हेलीकाप्टरों ने भरमौर-चंबा के बीच 12 उड़ाने भरकर 524 श्रद्धालुओं और तीन शवों को सुरक्षित पहुंचाया।
चंबा, ( विनोद ) : उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी कि 5 सितंबर को भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) के दो चिनूक हेलीकॉप्टरों ने भरमौर से करियां हेलीपैड तक 12 चक्कर लगाकर 524 श्रद्धालुओं और तीन शवों को सुरक्षित पहुंचाया। हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय वायुसेना ने मिलकर इस बड़ा राहत अभियान चलाया।
डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करियां से पठानकोट(Pathankot) और कांगड़ा(Kangra) तक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की निशुल्क बस सेवा भी शुरू की है। केवल शुक्रवार (5 सितंबर) को ही 20 बसों के जरिये 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक भेजा गया।
ये भी पढ़ें : सांसद हर्ष महाजन का बड़ा आरोप।
उपायुक्त ने बताया कि 29 अगस्त से अब तक 185 बसों की मदद से 8000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को मुफ्त परिवहन सुविधा दी गई है। यह सुविधा तब तक जारी रहेगी जब तक सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर नहीं पहुंच जाते। गौरतलब है कि इस साल मणिमहेश यात्रा 31 जुलाई तक प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के चलते इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्ग में फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने पैदल मार्ग और सड़कों के जरिये बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें : वन व पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग यह करेगा।
इस अभूतपूर्व राहत अभियान में हिमाचल सरकार, जिला प्रशासन, भारतीय वायुसेना, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार के इस अभियान से श्रद्धालुओं के साथ उनके परिजनों ने बड़ी राहत पाई है।