Liquor ban in Chamba : जिला चंबा में 2 दिन ड्राई डे रहने वाले हैं। डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। इसके अलावा एक और दिन ड्राई डे रहेगा।
चंबा, ( विनोद ): लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) के मतदान(vote) का 7वां व अंतिम चरण शांतिपूर्वक ढंग व निष्पक्षता से संपन्न हो इसके लिए जिला चंबा में सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है। इसी के तहत जिला चंबा में 30 मई की शाम 6 बजे से 1 जून की शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री(liquor sale) व वितरण पर पाबंदी(restrictions) लगी रहेगी।
जिला चंबा के बीयर बार व शराब ठेकों पर इन दो दिनों के साथ मतगणना के दिन भी सन्नाटा पसरा रहेगा क्योंकि यह सभी दुकानें ड्राई डे(dry day) होने की वजह से बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा ने बताया कि इस दौरान अगर कोई भी इन आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शराब के ठेकों के साथ बीयर बार(beer bar) संचालकों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। रेपस्वाल ने कहा कि जिला चंबा में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो इसके दृष्टिगत सभी पुख्ता व्यवस्था की गई है तो साथ ही स्वीप(sveep) टीमें जगह-जगह जाकर लोगों को मतदान के महत्व बारे जागरूक कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : इस वजह से जिला चंबा के स्कूल इन दिनों बंद रहेंगे।
उम्मीद है कि अबकी बार के लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव में जिला चंबा में मतदान प्रतिशत(voting percentage) बीते चुनाव के मुकाबले अधिक दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि मतदान देश का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम है।
ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा पर जड़ा आरोप।