×
2:53 am, Friday, 4 April 2025

हिमाचल जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का चम्बा दौरा

jagat Singh Negi's Chamba Exclusive Tour Kicks Off on Nov 24

jagat Singh Negi’s Chamba : हिमाचल के जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी चम्बा प्रवास पर आ रहे है। चार दिन के प्रवास में वह विभिन्न बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 24 की शाम को मंत्री खजियार में पहुंच जाएंगे।

चंबा, ( विनोद ) : रविवार से राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी चार दिन के जिला चंबा के प्रवास पर हरेंगे। 24 नवंबर की शाम को मंत्री हिमाचल का मिनी स्विट्जरलैंड खजियार (Mini Switzerland Khajjiar) में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।

जिला के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर का रुख अगले दिन करेंगे और सोमवार को जगत सिंह नेगी लघु सचिवालय भरमौर के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसी दिन दोपहर 2 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति भरमौर की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्रामगृह भरमौर ही में रहेगा।

26 नवंबर को जनजातीय विकास मंत्री भरमौर में प्रातः 10 बजे जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे जगत सिंह नेगी चम्बा के लिए रवाना होंगे और 4 बजे सीएसआर के संबंध में चम्बा में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में सदर विधायक चम्बा नीरज नैयर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल, कार्यकारी निदेशक और सभी महाप्रबंधक एनएचपीसी चमेरा परियोजना चरण-I, II और III विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस तरह की यह पहली बैठक आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नेगी करेंगे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की युवती ने फंदा लगाकर जान दी।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 26 नवंबर को पर्यटन स्थल डल्हौजी का रूख करेंगे और वह के लोक निर्माण विश्राम गृह डल्हौजी में रात्री ठहराव रहेगा। अगली सुबह यानी 27 नवंबर को जनजाति विकास मंत्री सुबह 9 बजे डल्हौजी से धर्मशाला को रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के ककीरा स्कूल के बच्चों ने कुल्लू में सफलता का झंडा गाढ़ा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

हिमाचल जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का चम्बा दौरा

Update Time : 08:48:52 am, Saturday, 23 November 2024

jagat Singh Negi’s Chamba : हिमाचल के जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी चम्बा प्रवास पर आ रहे है। चार दिन के प्रवास में वह विभिन्न बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 24 की शाम को मंत्री खजियार में पहुंच जाएंगे।

चंबा, ( विनोद ) : रविवार से राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी चार दिन के जिला चंबा के प्रवास पर हरेंगे। 24 नवंबर की शाम को मंत्री हिमाचल का मिनी स्विट्जरलैंड खजियार (Mini Switzerland Khajjiar) में पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।

जिला के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर का रुख अगले दिन करेंगे और सोमवार को जगत सिंह नेगी लघु सचिवालय भरमौर के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसी दिन दोपहर 2 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति भरमौर की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्रामगृह भरमौर ही में रहेगा।

26 नवंबर को जनजातीय विकास मंत्री भरमौर में प्रातः 10 बजे जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे जगत सिंह नेगी चम्बा के लिए रवाना होंगे और 4 बजे सीएसआर के संबंध में चम्बा में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में सदर विधायक चम्बा नीरज नैयर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल, कार्यकारी निदेशक और सभी महाप्रबंधक एनएचपीसी चमेरा परियोजना चरण-I, II और III विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस तरह की यह पहली बैठक आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नेगी करेंगे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की युवती ने फंदा लगाकर जान दी।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 26 नवंबर को पर्यटन स्थल डल्हौजी का रूख करेंगे और वह के लोक निर्माण विश्राम गृह डल्हौजी में रात्री ठहराव रहेगा। अगली सुबह यानी 27 नवंबर को जनजाति विकास मंत्री सुबह 9 बजे डल्हौजी से धर्मशाला को रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के ककीरा स्कूल के बच्चों ने कुल्लू में सफलता का झंडा गाढ़ा।