राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर, पांगी के दौरे पर आ रहे है। 6 दिवसीय दौरे पर Revenue Minister Jagat Singh Negi Chamba tour में जनसमस्याओं को सुनेगे तो पांगी में फुल यात्रा मेले का समापन करेंगे।
Jagat Singh Negi Chamba tour
चंबा, ( विनोद ): राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 14 से 19 अक्तूबर तक जिला चम्बा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मंत्री विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों, बैठकों तथा जनसमस्याओं के निवारण से संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मंत्री 14 अक्तूबर को सायं 9 बजे शौर (पांगी) पहुंचेंगे और वन विभाग के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अक्तूबर को प्रातः 9:30 बजे वे मिंधल माता मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे साच स्थित कस्तूरबा गांधी( Kasturba Gandhi ) विद्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे कुलाल गांव के लिए बनने वाले संपर्क मार्ग के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे।
👉 सिर्फ यहां मिल रहा है ये ऑफर!।
Minister Jagat Singh Negi
16 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे मंत्री परियोजना सलाहकार समिति( Project Advisory Committee ) की बैठक और दोपहर 1 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सायं 5 बजे वे जिला स्तरीय फूल यात्रा मेला ( phul yatra fair ) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे मंत्री धरवास स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय( Eklavya Model Residential School ) के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में क्यों गुंजा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’!
इसके बाद वे तीसा के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 1 बजे वे बागवानी( horticulture ) विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम अतिथि गृह तीसा में रहेगा। 18 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे वे भरमौर( Bharmour ) के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2:30 बजे अतिरिक्त आयुक्त सम्मेलन कक्ष, भरमौर में परियोजना सलाहकार समिति एवं स्थानीय क्षेत्र विकास समिति( development committee ) की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में इस दवाई की बिक्री पर प्रतिबंध लगा।
प्रवक्ता ने बताया कि 19 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे मंत्री लेच पंचायत का दौरा करेंगे तथा जन समस्याएं सुनने के उपरांत दोपहर 3 बजे कांगड़ा( Kangra ) के लिए रवाना होंगे।
👉 65 प्रतिशत छूट पर HD एंड्रोयड टीवी खरीदने का बेहतर मौका बस यहां क्लिक करें।