जिला रोजगार अधिकारी चंबा ने कहा इतना वेतन मिलेगा
चंबा, ( रेखा शर्मा ): जिला चंबा में सिक्योरिटी गार्ड भर्ती प्रक्रिया के तहत 150 पद भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया हिमाचल के बिलासपुर में मौजूद कंपनी द्वारा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जिला चंबा के 150 युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस., सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस प्राईवेट लि० शहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड ( पुरुष वर्ग) के यह साक्षात्कार लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कि इन पदों को भरने के लिए जिला चंबा में जिन रोजगार कार्यालयों में यह प्रक्रिया जिस दिन आयोजित की जाएगी उसमें चंबा में 7 जुलाई, उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 4 जुलाई, सुंडला 5 जुलाई व तीसा 6 जुलाई को साक्षात्कार होंगे।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश के लिए इस दिन से हवाई सेवा शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि युवाओं की निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे ऊपर और आयु सीमा 21-37 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 से०मी० या उससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक का नाम जिला चम्बा के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
चायनित आवेदकों को रुपये 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पैन्शन, ग्रैज्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इन्श्योरेन्स इत्यादि लाभ भी दिए जाऐंगें।
ये भी पढ़ें: यहां गिरी गाड़ी, तीन लोग घायल हुए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड सहित जिला रोजगार कार्यालय और संबंधित उप रोजगार कार्यालय में सुबह 11:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भरमौर में इसलिए प्रशासन के खिलाफ हुई नारेबाजी।