राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल चंबा पहुंचे, अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला का आगाज करेंगे

International Minjar Fair 2024

International Minjar Fair 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला का रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 28 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल तीन दिवसीय चंबा प्रवास पर शनिवार को वाया रोड़ चंबा पहुंचे।

चंबा, ( विनोद ) : सावन माह के दूसरे रविवार यानी 28 जुलाई की सुबह 9 बजकर 20 बजे पिंक पैलेस में जाकर भगवान रघुवीर, भगवान श्री लक्ष्मीनाथ व हरिराय मंदिर पहुंच कर मिंजर अर्पित करेंगे। मिंजर अर्पित करने के पश्चात सुबह 10 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का मिंजर ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि रविवार शाम साढ़े 8 बजे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा। राज्यपाल 29 जुलाई को सुबह साढ़े 5 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसी रोज सुबह साढ़े 8 बजे चंबा से कांगड़ा को रवाना होंगे।

मौसम ने नहीं दी इजाजत

जानकारी के अनुसार राज्यपाल का हमीरपुर से चंबा तक दोपहर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन मौसम ने हेलीकॉप्टर को चंडीगढ़ से हमीरपुर के बीच उड़ान भरने में बाधा पैदा करने का काम किया जिसके चलते राज्यपाल को हमीरपुर से चंबा की दूरी को वाया रोड़ तय करना पड़ा जिस वजह से पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम से करीब चार घंटे देरी से राज्यपाल चंबा पहुंचे। 

ये भी पढ़ें : मिंजर में जावेद अली फिर नचाने आ रहे।

राज्यपाल के हाथों होता है मिंजर मेले का आगाज

विगत कुछ वर्षों से मिंजर मेला का आगाज राज्यपाल के करकमलों से होता है लेकिन बीते कुछ वर्षों में बरसात का मौसम होने की वजह से कई बार राज्यपाल हवाई मार्ग से चंबा नहीं पहुंच पाए जिसके चलते तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष व अन्य कैबिनेट मंत्री को इस मेले का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे मामलों के बाद ही अब राज्यपाल महोदय मिंजर मेला के शुभारंभ से एक दिन पहले ही चंबा का रुख कर लेते हैं ताकि इस प्रकार की परेशानी पेश न आए।

ये भी पढ़ें : मिंजर से बेसुरों को दूर रखने की कवायद।

Related Posts