भरमौर,( ठाकुर): श्री मणिमहेश यात्रा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहें इस बात को सुनिश्चित बनाने को उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भरमौर का दौरा किया। दौरे के दौरान श्री मणिमहेश यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्था के बारे में उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने भरमौर पहुंच कर वहां के अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर जानकारी हासिल की।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने श्री मणिमहेश यात्रा व्यवस्था लेकर उप मंडलीय प्रशासन भरमौर(Bharmour)द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी भी प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिए।
डीसी चंबा ने इस दौरान भरमौर-हड़सर संपर्क सड़क मार्ग पर प्रंघाला नाला में भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।प्रंघाला पुल एवं नाले के बाढ़ नियंत्रण कार्यों, नाले के तटीकरण (channelization) कार्यों को लेकर डीसी अपूर्व देवगन ने लोक निर्माण विभाग(pwd) भरमौर को श्री मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) के शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: खाद संकट पर भाजपा ने सरकार को घेरा।
पुलिस अधीक्षक(SP) अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।