×
7:48 am, Thursday, 8 January 2026

Himachal Cryptocurrency Fraud हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज

प्रतीकात्मक

Himachal Cryptocurrency Fraud || हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं तो अब ऐसे कई मामलों में नामजद मंडी के सुभाष शर्मा सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायतकर्ता की शिकायत पर धनोटू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह निवेश 2020 में किया गया था।

मंडी, (ब्यूरो): शिकायतकर्ता ने अपना व अपनी जान-पहचान और दोस्तों का भी पैसा निवेश कराया जो कि कुल 65 लाख रुपए था।धनोटू थाने में दर्ज प्राथमिकी में राकेश गुप्ता ने कहा है कि 2020 में कमल शर्मा निवासी गांव खिलड़ा तहसील सुंदरनगर(Sundernagar), विपिन ठाकुर निवासी गांव चुरढ़ तहसील सुंदरनगर, हेमराज ठाकुर निवासी गांव टिल्ली तहसील सदर मंडी और सुभाष शर्मा निवासी भगवान मोहल्ला मंडी ने वर्ष 2020 में उससे संपर्क किया और क्रिप्टोकरेंसी की विभिन्न निवेश योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उसे इस योजना के बारे में अपने दोस्तों को भी बताने को कहा। 

शिकायत के अनुसार यह रकम 11 माह में दोगुनी राशि देने की बात कही गई थी। इसी लालच में आकर उसने और अपने दोस्तों से करीब 65 लाख का इसमें निवेश कराया। पुलिस अधीक्षक मंडी(Superintendent of Police Mandi) सौम्या सांबशिवन ने बताया कि धनोटू थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज(FIR lodged) की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चे पुलिस थाना में इस वजह से पहुंचे।

गौर हो कि हिमाचल में 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की इस ठगी के मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें कुछ आरोपी जमानत पर हैं। आरोपी सुभाष और सॉफ्टवेयर तैयार करने वाला मेरठ का रहने वाला आरोपी इंजीनियर दुबई भाग चुके हैं। दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 90 लाख का लाहड़ी लिंक रोड 2 माह में बनकर तैयार होगा।

About Author Information

VINOD KUMAR

ऐतिहासिक चंबा चौगान मरम्मत कार्य पर सवाल, पूर्व विधायक पवन नैयर ने जांच की मांग उठाई

Himachal Cryptocurrency Fraud हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज

Update Time : 11:31:21 pm, Saturday, 6 January 2024

Himachal Cryptocurrency Fraud || हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं तो अब ऐसे कई मामलों में नामजद मंडी के सुभाष शर्मा सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायतकर्ता की शिकायत पर धनोटू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह निवेश 2020 में किया गया था।

मंडी, (ब्यूरो): शिकायतकर्ता ने अपना व अपनी जान-पहचान और दोस्तों का भी पैसा निवेश कराया जो कि कुल 65 लाख रुपए था।धनोटू थाने में दर्ज प्राथमिकी में राकेश गुप्ता ने कहा है कि 2020 में कमल शर्मा निवासी गांव खिलड़ा तहसील सुंदरनगर(Sundernagar), विपिन ठाकुर निवासी गांव चुरढ़ तहसील सुंदरनगर, हेमराज ठाकुर निवासी गांव टिल्ली तहसील सदर मंडी और सुभाष शर्मा निवासी भगवान मोहल्ला मंडी ने वर्ष 2020 में उससे संपर्क किया और क्रिप्टोकरेंसी की विभिन्न निवेश योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उसे इस योजना के बारे में अपने दोस्तों को भी बताने को कहा। 

शिकायत के अनुसार यह रकम 11 माह में दोगुनी राशि देने की बात कही गई थी। इसी लालच में आकर उसने और अपने दोस्तों से करीब 65 लाख का इसमें निवेश कराया। पुलिस अधीक्षक मंडी(Superintendent of Police Mandi) सौम्या सांबशिवन ने बताया कि धनोटू थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज(FIR lodged) की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चे पुलिस थाना में इस वजह से पहुंचे।

गौर हो कि हिमाचल में 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की इस ठगी के मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें कुछ आरोपी जमानत पर हैं। आरोपी सुभाष और सॉफ्टवेयर तैयार करने वाला मेरठ का रहने वाला आरोपी इंजीनियर दुबई भाग चुके हैं। दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 90 लाख का लाहड़ी लिंक रोड 2 माह में बनकर तैयार होगा।