चंबा-तीसा मार्ग पर रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम 7 वाहन पकड़े,भारी जुर्माना ठोका

चंबा-तीसा रोड़ पर रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। विधानसभा सत्र में अवैध खनन का मामला गूंजने का असर देखने को मिलने लगा है। 

चंबा, (विनोद): चंबा-तीसा रोड़ पर रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम देते 7 वाहन पकड़े। पुलिस को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस ने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए भारी जुर्माना किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों के होश फाख्ता हो गए है। रात के अंधेरे में अवैध खनन कार्य को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने लंबे समय बाद यह कार्रवाई अमल में लाई है।

 

जानकारी के अनुसार अवैध खनन कर रेत लेकर आ रहें इन वाहनों में टिप्पर व ट्रैक्टर शामिल है। पुलिस ने रात के अंधेरे में गुनु नाला के पास नाका लगाया हुआ था उस दौरान उसे सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सामने पाया तो गैरकानून ढंग से इस काम को अंजाम देने वालों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब उन्हें पकड़ कर उक्त रेत से संबंधित एम फार्म दिखाने को कहा तो वे मौके पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने इन वाहनों के खिलाफ चालान काटने की प्रक्रिया को अंजाम देते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना किया। 

 

ये भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल से हिमाचल में इतनी महिलाएं बनेगी जनता की आवाज।

 

गौरतलब है कि चालू विधानसभा सत्र के साथ-साथ समय-समय पर हिमाचल में अवैध खनन के मामले चर्चा का केंद्र बनते नजर आते है। जो कि सरकार के लिए सिरदर्द बनते भी नजर आते। चालू विधानसभा सत्र में भी मुख्यमंत्री इस मामले पर कड़े तेवर दिखाए थे। ऐसे में पुलिस की इस कार्यवाही को उसी का परिणाम माना जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: प्रियुंगल के लोग सरकार से खफा हुआ, यह मांग की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *