×
10:50 am, Thursday, 3 April 2025

Chamba News : किराना दुकान से अवैध शराब पकड़ी,दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

illegal liquor seized Bharmour

illegal liquor seized Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में किराना दुकान से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस छापा में 14 बाॅक्स अवैध शराब पकड़ी गई। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चंबा, ( विनोद ): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रियता बढ़ने से अवैध नशे के कारोबार के मामले दर्ज हो रहे है। बुधवार को पुलिस दल भरमौर क्षेत्र में गश्त पर था। पुलिस को किराना(grocery store) दुकान में अवैध शराब छिपाने की सूचना मिली।

पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर भरमौर(Bharmour) के पुराने बस अड्डे में पंकज ठाकुर पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव राजौर डाकघर प्रंघाला तहसील भरमौर जिला की दुकान में छापामारी करी। पुलिस छापे में दुकान के भीतर छिपाए 14 बॉक्स देसी शराब(country liquor) के बरामद हुए। पुलिस ने राशन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके पर ही गिरफ्तारी(arrest)के बाद जमानत(Bail) पर रिहा कर दिया।

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक के साथ आनंद शर्मा भाजपा पर बरसे।

पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज(Case registered) किया गया। पुलिस आए दिन जिला चंबा में नशा तस्करी व अवैध नशे के कारोबार से जुड़े मामलों को दर्ज करने में सफलता हासिल कर रही है। इससे न सिर्फ ऐसे अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों पर नकेल कसी जा रही है बल्कि सरकारी खजाने को नुक्सान पहुंचने से भी बचाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : मोदी की इस योजना को बदलेगी कांग्रेस।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : किराना दुकान से अवैध शराब पकड़ी,दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

Update Time : 10:55:57 am, Thursday, 9 May 2024

illegal liquor seized Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में किराना दुकान से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस छापा में 14 बाॅक्स अवैध शराब पकड़ी गई। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चंबा, ( विनोद ): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रियता बढ़ने से अवैध नशे के कारोबार के मामले दर्ज हो रहे है। बुधवार को पुलिस दल भरमौर क्षेत्र में गश्त पर था। पुलिस को किराना(grocery store) दुकान में अवैध शराब छिपाने की सूचना मिली।

पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर भरमौर(Bharmour) के पुराने बस अड्डे में पंकज ठाकुर पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव राजौर डाकघर प्रंघाला तहसील भरमौर जिला की दुकान में छापामारी करी। पुलिस छापे में दुकान के भीतर छिपाए 14 बॉक्स देसी शराब(country liquor) के बरामद हुए। पुलिस ने राशन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके पर ही गिरफ्तारी(arrest)के बाद जमानत(Bail) पर रिहा कर दिया।

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक के साथ आनंद शर्मा भाजपा पर बरसे।

पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज(Case registered) किया गया। पुलिस आए दिन जिला चंबा में नशा तस्करी व अवैध नशे के कारोबार से जुड़े मामलों को दर्ज करने में सफलता हासिल कर रही है। इससे न सिर्फ ऐसे अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों पर नकेल कसी जा रही है बल्कि सरकारी खजाने को नुक्सान पहुंचने से भी बचाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : मोदी की इस योजना को बदलेगी कांग्रेस।